शरद पाठक, छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा सांसद एवं कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ दो दिनों के लिए छिंदवाड़ा दौरे पर थे. जहां नकुलनाथ ने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान आज नागपुर तक छोड़ने जा रहे राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त अनुसूचित जाति आयोग  के सदस्य गुरुचरण खरे की कार एक नाले में फस गई. हालांकि काफी मस्कत के बाद उनकी गाड़ी निकाली गई.

इसे भी पढ़ें ः नगर निगम ऑफिसर के ठिकाने पर लोकायुक्त का छापा, करोडों की काली कमाई का खुलासा

दरअसल, सांसद नकुल नाथ अपने दौरे के बाद आज छिंदवाड़ा से नागपुर कार से जा रहे थे. जहां से उन्हें दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़नी थी. उनके साथ में कई नेता और कार्यकर्ता उन्हें छोड़ने के लिए जा रहे थे. जहां मेन रोड पर गहरा नाला पुल के ऊपर से ज्यादा पानी होने के कारण उनका काफिला वैकल्पिक मार्ग से गोनी देवी होते हुए रामा कोना जा रहा था. इस दौरान रास्ते में एक छोटे नाले में पानी होने के कारण काफिले को बहते पानी के बीच में से ही नाला पार करना पड़ा. पहली तीन चार गाड़ियां तो आराम से निकल गई, लेकिन राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य गुरुचरण खरे की कार नाले के बीच में बंद हो गई. किसी तरह से उस गाड़ी को खींच कर निकाला गया.

इसे भी पढ़ें ः तेज रफ्तार का कहर: मजदूरों से भरी मिनी ट्रक पलटी, 2 की हुई मौत, 16 गंभीर रूप से घायल

बता दें कि नकुलनाथ के काफिले की सभी गाड़ियां तो निकल गई, लेकिन गुरुचरण खरे की कार फंसने के कारण वे काफिले से बहुत पीछे हो गए. हालांकि गाड़ी निकालने के लिए एक अन्य बोलेरो गाड़ी की मदद लेनी पड़ी. जिसके बाद गुरुचरण खरे रवाना हुए.

इसे भी पढ़ें ः पेगासस पर कमलनाथ की मोदी सरकार को चुनौती, बोले- अगर जासूसी नहीं कराई तो सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दें