होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों में जिस तरह से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. उसी तरह वहां पर जिला प्रशासन भी एक्शन मोड पर नजर आ रहा है. जिलों में लगातार कोरोना कर्फ्यू लगाया जा रहा है. अब प्रदेश के होशंगाबाद​ जिले में 14 से 22 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक कोरोना (जनता) कर्फ्यू लगाया गया है. जिले में नाइट कर्फ्यू भी प्रभावी रहेगा. जनप्रतिनिधियों से चर्चा के बाद निर्णय लिया गया है. हालांकि जनता कर्फ्यू में आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी.

इसे भी पढ़ें- न्यूज 24 का नया चैनल मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ लॉन्च, अब ‘आपकी बात, सच के साथ’

मध्यप्रदेश में कोरोना के आंकड़े की बात करें तो बीते 24 घंटे में 40 मरीजों की मौत हो गई है. जबकि कोरोना के 8 हजार 998 नए रिकॉर्ड दर्ज किए गए हैं. इंदौर में 1 हजार 552, भोपाल में 1 हजार 456, जबलपुर 552 और ग्वालियर में 576 मरीज मिले हैं. वहीं अबतक मध्यप्रदेश में 43 हजार 539 एक्टिव केस हैं. 4 हजार 261 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं सोमवार तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 4 हजार 70 है.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें