आगर-मालवा। मध्यप्रदेश में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं प्रदेश के कई जिलों से कोरोना में बरती गई लापरवाही के मामले भी सामने आ रहे हैं. ऐसी ही एक लापरवाही का मामला आगर- मालवा जिले से सामने आ रहा है. यहां मुक्तिधाम में कोविड प्रोटोकॉल के तहत कोविड मरीजों के शवों के किए अंतिम संस्कार की अधजली लाशों को कुत्ते खा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- कोरोना से मौत के आंकड़े पर मंत्री के बेतुके बोल, कहा- मौत को कोई नहीं रोक सकता.. उम्र हो जाती है तो मरना ही पड़ता है

जिले में लगातार कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बुधवार को चार मरीजों की मौत हो गई थी. सभी शवों का अंतिम संस्कार मुक्तिधाम में किया गया. लेकिन पूरी लाशें ठीक से जल नहीं पाई. जिसके बाद यहां अधजली लाशों को कुत्ते नोचते नजर आए. मामला सामने आते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलने पर राजस्व और नगर पालिका के अधिकारी पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- अब तो जागो सरकार: कोरोना के आगे दम तोड़ रही सरकारी व्यवस्थाएं, दर-दर भटक रहे मरीज, राजधानी में वेंटिलेटर नहीं मिलने से वृद्धा की मौत

छिंदवाड़ा से भी आ चुका है ऐसा मामला
इससे पहले छिंदवाड़ा जिले से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। छिंदवाड़ा के पतला मोक्ष धाम में बुधवार को कोरोना संक्रमित मरीजों के अंतिम संस्कार किए गए थे, लेकिन लकड़ी के अभाव के चलते शव पूरी तरह से जल नहीं पाए. जिसके चलते शव के कुछ अंग कुत्ते और पक्षी नोच कर खा रहे थे. जिसके बाद लाशों के टुकड़ों को पॉलिथीन में बिनना पड़ा.

इसे भी पढ़ें- इंसानियत हुई शर्मसार: लाशों को नोचते रहे कुत्ते, शासन-प्रशासन बेपरवाह

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें