शेख आरिफ, श्योपुर। विवाहिता की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर नाराज परिजन शव को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।

मामला विजयपुर थाना इलाके के धामिनी गांव का है, जहां 30 वर्षीय वंदना शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतिका के परिजनों का आरोप है कि पति उसे 3 साल से मायके नहीं आने दे रहा था और दहेज के लिए मारपीट करता था। पिछले 4 दिनों से मायके में फोन से बात तक नहीं कराई। शुक्रवार को उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को जलाने की कोशिश भी की। अगर पुलिस नहीं पहुंचती तो अंतिम संस्कार भी कर देते। ससुराल वाले पहले हार्ट अटैक, फिर बीमारी के बाद जहर खाने और अब फंदे से झूलने से मौत होना बता रहे है। आरोपी पति राजकुमार, भाई कुलदीप, वीरेंद्र और मां मुन्नी ने उसकी हत्या की है। एएसपी ने बताया कि पुलिस नियमानुसार कार्रवाई कर रही है, किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं होगी। जानकारी पिता राधेगोपाल शर्मा और भाई हरिशंकर हरदेनिया ग्राम सुठारा ने दी।

सड़क हादसे में बाप-बेटे की मौतः पूजा के लिए मंदिर जा रहे पिता-पुत्र को ट्रक ने कुचल दिया

बड़ी खबरः हाईकोर्ट के आदेश पर पूर्व बीएमओ डॉ प्रदीप गेडाम पर दुष्कर्म का मामला दर्ज

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H