प्रहलाद सेन, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण भयावह स्थिति में पहुंच गया है. मरीजों की मौत के बाद परिजनों द्वारा उपचार में लापरवाही का आरोप लगाकर बवाल मचाना आम बात हो गई है. वहीं प्रदेश के कई अस्पतालों में प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आ रही है. इसी बीच आज मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं कोविड प्रभारी मंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर आज अचानक मुरार जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कोविड वार्ड का जायजा लेकर मरीजों से हालचाल पूछा. अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा व्यवस्था, दवाई, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि के बारे में भर्ती मरीजों और परिजन से जानकारी लीं. उन्होंने सभी मरीजों को नियमित रूप से काढ़ा पीने कहा और मरीजों को जल्द ही स्वस्थ्य होने का भरोसा दिलाया.

Read More : अस्पताल की लापरवाही : रात 8.30 बजे पिता से मिलकर आई थी बेटी, 8.05 बजे का थमा दिया डेथ सर्टिफिकेट

बता दें कि मंत्री तोमर आज घरेलु पोशाक (टी शर्ट और लोवर) में ही अस्पताल पहुंचे थे. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मिली कमियों पर उन्होंने कर्मचारियों को जमकर फटकार भी लगाई. अस्पताल में भर्ती मरीजों ने भी उन्हें अपनी समस्या बताई. इस दौरान अस्पताल स्टॉफ भी उनके के साथ थे.

Read More : निजी अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही, कोरोना संक्रमित की मौत के बाद बिना पीपीई किट पहनाए शव को घर छोड़ा

काढ़ा वितरण केंद्र भी पहुंचे
निरीक्षण के दौरान कोविड प्रभारी मंत्री जिला अस्पताल के काढ़ा वितरण केंद्र भी पहुंचे. उन्होंने काढ़ा वितरण में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई. बता दें कि जिला अस्पताल में कोरोना मरीजों को दवाइयों के साथ ही साथ सरकार की ओर से काढ़ा वितरण की व्यवस्था की गई है. मरीजों को रोज काढ़ा दिया जाता है.

Read More : 2 मासूम बेटियों की मां ने ही कर दी बेदर्दी से हत्या,बाद में खुद झूल गई फांसी के फंदे पर