इंदौर,हेमंत शर्मा। शहर में कोरोना टेस्ट के नाम पर दो गुना पैसे वसूलने वाली आधा दर्जन निजी लैब संचालकों की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय से की गई है. शिकायत पर पीएमओ कार्यालय ने सेंट्रल हेल्थ मिनिस्ट्री को जांच के आदेश दिए हैं. जांच के बाद लैब संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

कोरोना जांच के नाम पर लैब में मनमानी वसूली

देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने दस्तक दे दी है. मध्यप्रदेश का इंदौर शहर भी इस समय सबसे अधिक कोरोना संक्रमित शहरों में शामिल है. ऐसे में शहरवासी कोरोना संक्रमण को लेकर खासे चिंतित हैं. इसको देखते हुए कई निजी लैब संचालक आपदा में भी अवसर खोजने में जुटे हुए हैं. कोरोना जांच के नाम पर वह मनमानी राशि वसूलने में लगे हुए है. इसकी शिकायत पीएमओ में की गई है. पीएमओ ने इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए संयुक्त संचालक स्वास्थ्य को इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए है. जिसके बाद इंदौर स्वास्थ्य विभाग इस पूरे मामले की जांच में जुटा हुआ है.

इसे भी पढ़े- छत्तीसगढ़ : केमेस्ट्री टीचर ने छात्र से की अश्लील चैट, काटा प्राइवेट पार्ट…सुसाइड… 

स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत का आरोप

आरटीआई एक्टिविस्ट राजेंद्र गुप्ता का आरोप है कि शहर के दो दर्जन लैब संचालक आईसीएमआर द्वारा जारी दिशा निर्देशों का खुलेआम मखौल उड़ा रहे हैं. 2020 में कोरोना के प्रारंभिक दौर में प्राइवेट लैब को कोरोना संक्रमण की जांच के लिए 4500 रुपए निर्धारित किए थे. बाद में इसे घटाकर 2500 रुपये कर दिया गया. जब जांच किट आसानी से उपलब्ध होने लगे तो इसकी जांच दर 1980 रुपए कर दी गई थी. इसके बावजूद इंदौर के कई निजी लैब संचालक आज भी लोगों से 4500 वसूल रहे हैं.

शिकायतकर्ता का यह भी आरोप है कि यह सब स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से चल रहा है. वहीं इस बारे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ अमित मालाकार का कहना है कि इस तरह की शिकायत मिली है. जिसकी जांच की जा रही है. यदि जांच में आरोप सही पाया गया, तो दोषी लैब संचालकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

  • जरूर देखे ये वीडियो

  1. इस वजह से इंग्लैंड का ये खिलाड़ी नहीं खेलेगा वनडे सीरीज, IPL में RR को भी झटका
  2. भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, यहां पढ़िए पूरा शेड्यूल, कब-कहां, कितने बजे से है घमासान?
  1. अमिताभ बच्चन ने लगाया दीपिका पादुकोण पर ये आरोप
  2. पानी के अंदर आलिया भट्ट की ये तस्वीर आपने नहीं देखी होगी