रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में लवजिहाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक पिता का आरोप है कि मेरी बेटी को लव जिहाद का शिकार बनाया गया है. शादी के बाद आरोपी ने युवती की हत्या कर दी. वहीं, युवती का पिता बेटी को न्याय दिलाने के लिए पुलिस के चक्कर काट रहा है. फरियादी किशोरी लाल अहिरवार ने कहा कि युवक ने हिंदू बनकर मेरी बेटी से शादी की थी. उसके बाद धर्मांतरण के लिए प्रताड़ित करने लगा.

परिवार सहित आरोपी ने बदला नाम

लापरवाही का आलम ये है कि युवती के पिता किशोरी लाल अहिरवार चीख-चीख कर कह रहे हैं कि उसकी बेटी की ससुराल वालों ने हत्या कर दी. आरोपियों के खिलाफ शिकायत के बाद भी युवती का पिता पुलिस के चक्कर काट- काट कर परेशान है. युवती के पिता ने बताया कि आरोपी तालिब पहले अपना नाम तब्बू बताता था, लेकिन शादी के बाद उसका असली चहरा सामने आया. उन्होंने बताया कि आरोपी तालिब का पिता कमल उर्फ कमाल खान लिखता है. बड़ा भाई भी हिंदू नाम विशाल लिखता है.

धर्मांतरण का बना रहे थे आरोपी दबाव

फरियादी पिता का आरोप है कि आरोपियों ने षड्यंत्र करके धोखे से मेरी बेटी की मुस्लिम युवक से शादी करवा दी गई. उन्होंने बताया कि बेटी की शादी को लगभग 6 साल हो गए.  2015 में बेटी लव जिहाद का शिकार हुई थी. शादी के बाद बेटी को 2 बच्चे भी हैं, इतने साल बीत जाने के बाद भी लगातार ससुराल पक्ष के लोग उसे धर्म बदलने, बीफ खाने और उर्दू पढ़ने के लिए मजबूर करते रहे और आखिरकार जब नहीं मानी तो उसकी हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें : नकली रेमडेसिविर मामले में आरोपियों को राहत, सील की गई 3 मेडिकल फर्म को मिली क्लीनचिट

कुछ दिन पहले बेटी ने किया था पिता को फोन

पिता ने कहा कि कुछ दिनों पहले उसकी बेटी का फोन आया था और उसने फोन पर कहा था कि पापा इन लोगों से मुझे बचा लो, यह लोग मुझे मार डालेंगे. उसी दिन से मैं अपनी बेटी से मिलने के लिए तड़प रहा हूं. उसके ससुराल गया तो आरोपियों ने बताने से मना कर दिया. सभी लोग घरों में ताले डालकर भाग गए हैं. पड़ोसियों ने बताया कि उनकी बेटी को कपड़े में लपेट कर मार दिया गया.

इसे भी पढ़ें ः दिग्विजय सिंह ने CM शिवराज को लिखा पत्र, कहा- कानून व्यवस्था से उठता जा रहा जनता का विश्वास

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

फरियादी किशोरी लाल अहिरवार ने सिविल लाइन टीआई राजेश बंजारी पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं. किशोरी लाल ने कहा कि वह पिछले 2 दिनों से लगातार अपनी बेटी के लिए तड़प रहा है, लेकिन पुलिस उसकी इस मामले में कोई मदद नहीं कर रही है. जिसके बाद फरियादी पिता ने एसपी ऑफिस पहुंचकर एक आवेदन दिया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और अब उसकी बेटी की तलाश की जा रही है. सीएसपी लोकेंद्र सिंह का कहना है कि पूरे मामले की गहराई से जांच करने के बाद ही फरियादी को न्याय मिल पाएगा.

यह भी पढ़ें : BIG BREAKING: MP में रेल हादसा, कोयले से भरी मालगाड़ी पुल से नीचे गिरी

देखिये वीडियो: