सुशील खरे,रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा में भारी बारिश के बीच चोरी की बड़ी वारदात हो गई। एक सराफा दुकान से बदमाश करीब पांच करोड के सोना-चांदी के आभूषण ले उड़े। बदमाशों ने यह वारदात प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और भाजपा नेता हिम्मत कोठारी के भतीजे प्रकाश कोठारी की सर्राफा दुकान पर अंजाम दिया है। एएसपी राकेश खाखा मौके पर पहुंचे और जल्दी ही चोरों को पकड़ने का दावा किया है।

जानकारी के अनुसार जावरा में घंटाघर पुलिस चौकी से करीब 200 मीटर की दूरी पर बजाजखाना में सर्राफा व्यापारी प्रकाश कोठारी के कोठारी ज्वैलर्स दुकान है। दुकान के पीछे कमलीपुरा के रास्ते से घुसकर चोरों ने सोने और चांदी पर हाथ साफ कर दिया। बदमाशों ने दुकान में रखी करीब चार से 6 किलो सोने की ज्वैलरी और करीब चार क्विंटल चांदी के आभूषण पर हाथ साफ किया है। यहां मकान का काम चल रहा था। बताया जा रहा है कि बदमाश पीछे के रास्ते से ऊपर चढ़े और छत के रास्ते दुकान में उतरे।

Read more- सिख दंगों में कांग्रेस का हाथ: मंत्री डंग बोले- 84 कांड के दोषी खुलेआम घूम रहे, कांग्रेस से टिकट न मांगे सिख समुदाय, नरसंहार का जवाब चुनाव में दें

चोरी गई ज्वैलरी की कीमत करीब पांच करोड रुपये आंकी जा रही है। अधिकृत रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। बदमाशों ने वारदात के दौरान सब्बल से दरवाजा तोड़कर दुकान में घुसे थे। बदमाश यहां से सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी उखाड़ ले गए। बदमाशों ने इतनी ज्वैलरी चुराई की कुछ तो रास्ते में ही बिखरी मिली। सुबह दुकानदार व परिजनों को जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एएसपी राकेश खाखा, जावरा सीएसपी और पुलिस अमला पहुंचा। रतलाम से डॉग स्कवाड भी मौके पर पहुंचा। चोरी की जानकारी मिलते ही एसपी राहुल लोढा ने अधिकारियों को आरोपियों का पता लगाकर पकड़ने के निर्देश दिए। एसपी राहुल लोढा भी जावरा पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है।

Read more- MP की सियासतः कांग्रेस जन आक्रोश यात्रा में दिग्विजय की फोटो गायब, बीजेपी का तंज, आशीष अग्रवाल ने ट्विटर पर लिखा- आपसी आक्रोश भी सामने आ गया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus