कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी डॉक्टर से विधायक पर मारपीट का आरोप लगा है। मेडिकल कॉलेज के नाराज सभी डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं। डॉक्टर, विधायक और उसके ड्राइवर पर एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़े हुए हैं।

राहुल गांधी पर ‘ताई’ का तंज: सुमित्रा महाजन बोलीं-भारत जोड़ो यात्रा से उनको सोच समझकर बोलने में मिलेगी मदद

दरअसल, 1 नवंबर की रात कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी मेडिकल कॉलेज में भर्ती भांजी को देखने पहुंचे हुए थे, जहां ड्यूटी डॉक्टर हरिओम धाकड़ से उनका विवाद हो गया था। विवाद के दौरान विधायक को कथित तौर पर गंवार करने पर डॉक्टर को विधायक के ड्राइवर ने थप्पड़ मार दिया था। जिसके बाद जूनियर डॉक्टर हरिओम धाकड़ ने बीती रात इसकी शिकायत सिटी कोतवाली में पहुंचकर दर्ज कराई थी और डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन कार्रवाई ना होने पर आज सुबह से मेडिकल कॉलेज के लगभग 500 डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं। जिससे मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

MP के इस क्षेत्र से पहली बार KBC पर पहुंचा कोई शख्स: 10 नवंबर को अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे आएंगे नजर

हालांकि डॉक्टरों की हड़ताल की खबर सुनकर विधायक वीरेंद्र रघुवंशी फिर मेडिकल कॉलेज पहुंचे और डॉक्टरों से माफी मांगी, इसके बावजूद डॉक्टर विधायक पर मामला दर्ज करने पर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि मन लगाकर ड्यूटी करने के बाद भी उनके साथ मारपीट की जाती है। जब तक एफआईआऱ दर्ज नहीं हो जाती तब तक वो ड्यूटी पर नहीं जाएंगे।

इंदौर हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी: वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से शिकायत करने के बाद थाने में आवेदन देना जरूरी नहीं…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus