प्रमोद निर्मल,मानपुर(राजनांदगांव). माओवादियों ने फिर वनांचल में खून बहाते हुए बड़ी घटना को अंजाम दिया है. मानपुर ब्लॉक अंतर्गत औंधी थानाक्षेत्र के बागडोंगरी में लाल सेना ने सड़क निर्माण पर निशाना साधते हुए निर्माण में लगे दो ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया है. वहीं निर्माण कार्य में लगे मैनेजर दीपक मिश्रा की निर्मम हत्या भी कर दी.

जानकारी के मुताबिक यहां औंधी मुख्यालय से कुछ दूर मोरचुल तिराहे से बागडोंगरी मांर्ग पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. इस निर्माण में बतौर मैनेजर यहाँ कार्यरत दीपक को बीती रात बागडोंगरी गाँव पहुंचे सशस्त्र माओवादियों ने डंडे से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. वहीं यहां घटना स्थल में निर्माण के काम में लगे दो ट्रेक्टर पर भी नक्सलियों ने आग लगा दी और जंगल में गुम हो गए. बताया जा रहा है कि मृतक दीपक झारखंड का मूलनिवासी है. तथा यही रहकर सड़क निर्माण की मैनेजरी करता था. माओवादी आम तौर पर सड़क निर्माण का विरोध करते है लिहाजा आशंका जताई जा रही है कि सड़क निर्माण पर विरोध दर्ज कराने व दहशत कायम करने के उद्देश्य से इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

बता दें कि इलाके में 10 दिन में दो हत्याओं को नक्सली अंजाम दे चुके है. इससे पहले पीएलजीए सप्ताह के पहले ही दिन 2 दिसंबर को माओवादियों ने मुखबिरी के आरोप में यहाँ के कोहका थानाक्षेत्र अंतर्गत बेलगाँव में ग्रामीण युवक नरेश सलाम के घर मे घुसकर लाल लड़ाकों ने उसे गोलि दाग दी थी. देखा जा रहा है पूरे चुनावी दौर में करीब करीब खामोश रही लाल सेना चुनाव के ठीक बाद से ज्यादा एक्टिव दिख रही है. एक के बाद एक लोगों को मारकर माओवादी दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे है.