Bihar News: बिहार में इन दिनों यात्रा को लेकर सियासत तेज हो गई है. एक तरफ जहां सीएम नीतीश आगामी दिनों में महिला संवाद यात्रा पर निकलने वाले हैं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कल बुधवार 4 दिसंबर को मुंगेर से अपनी ‘कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा’ की शुरुआत की है. तेजस्वी की इस यात्रा पर बीजेपी विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने तंज कसते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.
‘तेजस्वी के यात्रा का अब कोई मतलब नहीं’
बीजेपी विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने मीडिया कर्मियों से कहा कि, “वे (तेजस्वी यादव) इतने समय तक क्या कर रहे थे? जब लोग बाढ़ में डूब रहे थे, तब वे विदेश यात्रा कर रहे थे. अब वे किस तरह की यात्रा करेंगे? समय बीत चुका है. अब यात्रा करने का कोई मतलब नहीं है, जब वे सत्ता में थे, कई विभागों का कार्यभार संभाल रहे थे, तो उनके पास जनता से मिलने का समय नहीं था.”
फडणवीस को सीएम बनाए जाने पर कही ये बात
बातचीत के दौरान देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री बनाए जाने पर नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा कि, “यह अच्छी और खुशी की बात है, जिस तरह प्रधानमंत्री पूरे देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, उसी तरह महाराष्ट्र को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. जनता ने एनडीए को दोबारा बहुमत देकर उस पर विश्वास जताया है और भाजपा वहां सरकार बना रही है. यह पूरे देश के लिए खुशखबरी है.”
ये भी पढ़ें- ‘भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनेगी और महाराष्ट्र के विकास के लिए NDA पूरी तरह कार्य करेगी’- सम्राट चौधरी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें