डीडीएमए ने इस बाबत बुधवार को निर्देश जारी किए हैं. इनमें क्रिसमस और नए साल के जश्‍न में किसी भी तरह के जमावड़े पर रोक लगा दी गई है. दुकानों पर मास्‍क के बगैर एंट्री पर भी बैन लगाया गया है.

ये सब कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्‍ली सरकार ने फैसला किया है. क्रिसमस और नए साल के जश्‍न में किसी भी तरह के जमावड़े पर रोक लगा दी गई है. दिल्‍ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने इस बाबत निर्देश जारी कर दिए हैं. इनमें जिलाधिकारियों को दिल्‍ली में उन क्षेत्रों की पहचान करने को कहा गया है जो कोविड-19 सुपरप्रेडर बन सकते हैं.

बता दें कि पूरी दुनिया में ओमीक्रोन तेजी से फैल रहा है. भारत भी इससे अछूता नहीं है. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि देश में अब तक ओमीक्रोन के 214 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 6,317 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 318 लोगों ने संक्रमण से जान गंवाई है.

कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को लेकर तीसरी लहर (Third Wave) की भी आहट शुरू हो गई है. जानकारों का यह भी कहना है कि तीसरी लहर तो आएगी लेकिन यह ज्यादा घातक नहीं होगी. अगर भारत की बात करें तो कुछ राज्यों में वायरस का प्रसार बढ़ा है. महाराष्ट्र जैसे राज्य में लोगों में आरटी वैल्यू 1 पाई गई है. इसका मतलब यह हुआ कि एक व्यक्ति से दूसरे में बीमारी फैलने की रफ्तार बढ़ गई है.

एक्सपर्ट्स की माने तो मुताबिक महाराष्ट्र, बिहार, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, तमिलनाडु, असम ओडिशा, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, नगालैंड में आरटी वैल्यू में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

इस ‘Adult Website’ की CEO बनी ये भारतीय महिला… जाने कौन हैं ये