ओडिशा में पिछले 24 घंटों में 4,330 नए मामले दर्ज किए हैं, जो कि अब तक का एकदिवसीय सर्वाधिक आंकड़ा है. इसके साथ ही राज्य में अब कुल मामलों की संख्या 1,79,880 है. इसी अवधि में 10 नई मौतों के बाद कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 701 हो गया है.

अधिकारी ने बताया कि कटक और पुरी जिलों में 2-2 मौतें हुईं. इसके अलावा बलांगीर, गंजाम, कालाहांडी, खोरधा, मयूरभंज और संबलपुर जिलों में 1-1 मौत हुई. नए मामलों में से 2,556 विभिन्न क्वारंटीन सेंटर्स के और बाकी 1,774 मामले स्थानीय संपर्क के हैं.

खोरधा जिले में सबसे अधिक 644 मामले, उसके बाद कटक में 549 और पुरी में 292 नए मामले दर्ज किए गए. अब राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 37,469 हो गई है और कुल 1,41,657 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं.