सागर. स्कूल नहीं आने पर टीचर द्वारा एक विद्यार्थी की खून निकलते तक पिटाई करने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. घटना उजागर होने पर पुलिस ने पहले काउंसलिंग कराई फिर अपराध कायम करने के लिए मामला थाने में भेज दिया है. बताया जाता है कि इस मामले में स्कूल के प्राचार्य से शिकायत करने पर उसने कोई कार्रवाई नहीं की.

बीकोर कला स्थित हाईस्कूल में कक्षा नवमी के छात्र का मामला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मालथौन के चीरारू निवासी सतीश पिता बलराम अहिरवार बीकोर कला स्थित हाईस्कूल में कक्षा नवमी का छात्र है. पिछले दिनों सतीश स्कूल गया था तो क्लास में पढ़ाई के दौरान टीचर ने उसके साथ पीठ पर करीब आधे घंटे तक जमकर पिटाई कर दी. इससे उसकी पीठ पूरी तरह से रक्त रंजित हो गई। इस दौरान क्लास में मौजूद अन्य बच्चों की रूह भी कांप उठी. टीचर ने किसी ने एक नहीं सुनी और करीब आधे घंटे तक किशोर के साथ दुश्मनों जैसा बर्ताव करता रहा. उसके पीठ पर न सिर्फ लाल निशान पड़ गए बल्कि खून भी जम गया है. पुलिस की विशेष किशोर इकाई टीम की प्रभारी ज्योति तिवारी ने बताया कि 14 वर्षीय सतीश अहिरवार के साथ स्कूल में लोधी सरनेम के टीचर ने बड़ी बेरहमी के साथ पिटाई कर दी.

एक और बच्चे को भी इसी तरह पीटा

पीडि़त बच्चे के पिता ने बताया कि संबंधित टीचर ने स्कूल के एक अन्य छात्र को भी इसी तरह पीटा है, लेकिन उसके परिजनों ने इसकी शिकायत नहीं की. किशोर इकाई टीम की ज्योति तिवारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए घटनाक्रम से पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह को अवगत कराया है. छात्र की जिला अस्पताल में एमएलसी करवा कर उसे कार्रवाई के लिए मालथौन थाना पुलिस को अवगत करा दिया है. मामला उजागर होने के बाद टीचर फरार बताया जा रहा है. टीचर की तलाश में पुलिस जुटी है.