रायपुर. सर्दी के मौसम में संतरा और नींबू दोनों बाजार में आसानी से मिल जाता है. ऐसे में अधिक आवाक से भाव भी न्यूनतम स्तर पर होते हैं. ऐसे में आप चेहरे पर लगाने के लिए सालभर का स्टाक Face Mask तैयार कर सकतीं है. संतरे का छिलका सेहत और स्किन दोनों के लिए काफी अच्छा माना जाता है. अगर आपके चेहरे पर काफी झुर्रियां हैं, तो इसके छिलके का मास्क आपके चेहरे की झुर्रियां कुछ ही दिनों में दूर कर देगा.

रूखी त्वचा, डल स्किन, पिंपल्स होंगे दूर

इसके साथ ही संतरा का छिलका डल स्किन को भी दूर करने में मदद करता है. संतरे के छिलके से आप स्किन की कई समस्याओं को पल में ही दूर कर सकते हैं. आज हम आपको संतरे के छिलके से मास्क कैसे बनाएं इसकी विधि बताने जा रहे हैं. चेहरे पर आने वाले पिंपल्स से भी छुटकारा पा सकते हैं. Read More – सर्दियों में बुजुर्ग बार-बार जाते हैं Toilet, तो करें ये उपाय, नहीं होगी उनकी नींद खराब …

अगर आपकी त्वचा रूखी है, तो मुलायम और कोमल त्वचा के लिए इस Face Mask का इस्तेमाल करें. 1 चम्मच नींबू के छिलके के पाउडर में 1 चम्मच एलोवेरा जेल, आधा चम्मच चंदन पाउडर और 1 चम्मच शहद मिलाएं. गाढ़ा पेस्ट बना लें. अब चेहरे एवं गर्दन पर लगाएं. इसे सूखने दें और धो लें.

मास्क बनाने की विधि

सबसे पहले संतरे और नींबू के छिलकों को सुखा लें. छिलका जब सूख जाए, तो इसे मिक्सी में अच्छी तरह से पीस लें. मिक्स छिलके का लगभग एक बड़ा चम्मच पाउडर लें. इसके साथ इसमें दो चुटकी हल्दी मिक्स करें. हल्दी स्किन को साफ करने में हमारी मदद करता है.

इसके बाद इसे पेस्ट बनान के लिए इसमें थोड़ा सा गुलाब जल डालें. आधा चम्मच चंदन पाउडर डाल लें. अब इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिला लें. अब Face Mask को अपने पूरे चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरे को अ’छी तरह से साफ करें. Read More – Shalabhasan Benifits : शरीर को ऑल राउंड स्ट्रेच और रिलैक्स करे शलभासन, जानिए इस आसन की विधि और इसके फायदे …

ग्लोइंग स्किन हो जाएगी

Face Mask को आप अगर सप्ताह में दो दिन इस्तेमाल करती हैं, तो आपकी स्किन काफी ग्लोइंग हो जाएगी. साथ ही चेहरे पर सभी दाग कुछ ही सप्ताह के अंदर साफ हो जाएंगे.