दिल्ली. एक लाईव शो के दौरान पाकिस्तानी टीवी एंकर ने पूर्व क्रिकेटर और सबसे तेज गेंदबाज कहे जाने वाले शोएब अख्तर से कहा कि आप यहां से जाइए. जिसके बाद विवाद हो गया. इसका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

ये पाकिस्तानी टीवी एंकर पीटीवी का है और उनका नाम डॉ. नौमान नियाज है. वहीं, खुद शोएब अख्तर ने भी ट्विटर के जरिए पूरे मामले की जानकारी दी है.

इसे भी पढ़ें – वरदान या संजीवनी : इस कंपनी ने किया बड़ा दावा, कभी नहीं मर सकता है मनुष्य, बस इतने पैसे करने होंगे खर्च … 

शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम को दिया संदेश

इससे पहले शोएब अख्तर ने अपनी टीम को एक संदेश दिया. शोएब अख्तर ने कहा हमने भारत को तो हरा दिया, अब न्यूजीलैंड को छोड़ना नहीं है. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने अपने यूटयूब चैनल पर कहा कि न्यूजीलैंड ने हमें पूरी दुनिया में जलील करवाया. हमारे लिए यह मैच जीतना जरूरी है. वह जिस तरह हमें छोड़कर गए, इससे हमारी साख खराब हुई.

इसे भी पढ़ें – पंजाबी पॉप सिंगर दलेर मेहंदी ने की शानदार वापसी, इस फिल्म में गाया गाना ‘रोला पे गया’ … 

बता दें कि अख्तर ने आगे कहा कि पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही थी. ये वक्त था जब हमारे मुल्क को न्यूजीलैंड की जरूरत थी, लेकिन उन्होंने हमें ठेस पहुंचाई. उनके ऐसा करने से पाकिस्तान को लेकर दुनिया में गलत मैसेज गया. अब वक्त है क्रिकेट से ही उसका जवाब देने का छोड़ना नहीं है.