पणजी, गोवा। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने राज्य की यूथ संसद को संबोधित किया. बेरोजगारी के मुद्दे पर गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर ने कहा कि यहां युवा मेहनत करने से कतरा रहे हैं. क्लर्क की नौकरी के लिए लंबी-लंबी लाइनें इसलिए लगती हैं, क्योंकि लोग कठिन मेहनत नहीं करना चाहते हैं. लोग सोचते हैं कि सरकारी नौकरी का मतलब है कि कोई काम नहीं करना.

मुख्यमंत्री पर्रिकर को लड़कियों के शराब पीने से डर लगता है

वहीं उन्होंने कहा कि उन्हें अब इस बात से बहुत डर लगता है कि पहले तो सिर्फ लड़के शराब पीते थे, लेकिन अब लड़कियां भी बीयर पीने लगी हैं. पर्रिकर ने ये भी कहा कि “मैं सभी लोगों के बारे में बात नहीं कर रहा हूं. मैं इन लोगों के भी बारे में नहीं कह रहा हूं जो यहां बैठे हैं.” बता दें कि यूथ संसद राज्य की विधानमंडल विभाग ने आयोजित किया था. हालांकि मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि कॉलेजों में नशीले पदार्थों का सेवन अभी उतना नहीं बढ़ा है.

उन्होंने कहा कि ड्रग कारोबारियों की गिरफ्तारी जारी है. पर्रिकर ने कहा कि सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है कि वो राज्य से ड्रग्स का पूरी तरह से खात्मा कर देगी. मनोहर पर्रिकर ने बताया कि अब तक इन मामलों में 170 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि कानूनन अगर कोई थोड़ी मात्रा में ड्रग्स के साथ पकड़ा जाता है, तो उसे 8 से 15 दिनों में जमानत मिल जाती है. उन्होंने कहा कि हमारी न्यायपालिका भी नरमी बरत रही है. हालांकि दोषी पकड़े जाते हैं.