PM Modi Lion Safari In Gir National Park: पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। सोमवार (3 मार्च) को वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे (World Wildlife Day) के मौके पर प्रधानमंत्री गिर नेशनल पार्क में लायन सफारी (Lion Safari) किया। सफारी के दौरान पीएम मोदी ने एशियाई शेरों और चीतों के अलावा अन्य वन्य जीवों का दीदार किया। इस दौरान प्रधानमंत्री का अलग अंदाज देखने को मिला। प्रधानमंत्री हाथ में कैमरा लिए हुए और गिर नेशनल पार्क में शेरों के फोटो क्लिक करते दिखे। पीएम मोदी सफारी के लिए एक खुली जीप में सवार थे।


विश्ववन्य जीव दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ऐसा देश है जहां प्रकृति से जुड़ी चीजों को सुरक्षित रखना, उनकी संस्कृति का हिस्सा है. भारत के पास वन्य जीवों को सुरक्षित र रखने को लेकर बहुत सारी उपलब्धियां हैं। उन्होंने कहा कि आज विश्व भर के वन्य प्रेमियों के मन में एक सवाल है कि अनेक टाइगर रेंज देशों में उनकी आबादी स्थिर है या फिर घट रही है, लेकिन भारत में तेजी से बढ़ क्यों रही है?

पीएम मोदी ने इसके जवाब में बताया कि भारत की संस्कृति और समाज में बायोडायवर्सिटी और पर्यावरण के प्रति हमारा स्वाभाविक आग्रह इसकी सफलता का कारण है। उन्होंने कहा कि हम इकोलॉजी और इकोनॉमी में अलगाव नहीं मानते हैं, बल्कि दोनों के बीच सह-अस्तित्व को महत्व देते हैं, यानी दोनों ही देश के लिए समान तौर पर जरूरी हैं।

भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए पर्यावरण की सुरक्षा जरूरी
पीएम मोदी ने कहा कि पृथ्वी की अविश्वसनीय जैव विविधता की रक्षा और संरक्षण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराना चाहिए। इसमें दुनिया की हर प्रजाति की अपनी एक अहम भूमिका होती है। आइए आने वाली पीढ़ियों के लिए उनके भविष्य की रक्षा करें। पीएम मोदी ने कहा कि हम वन्यजीवों के संरक्षण और सुरक्षा में भारत के योगदान पर भी गर्व करते हैं।

रविवार की शाम सोमनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की
पीएम मोदी रविवार रात गिर नेशनल पार्क में स्थित राज्य वन विभाग के गेस्ट हाउस सिंह सदन पहुंचे। जहां रात्रि विश्राम के बाद सोमवार सुबह जंगल सफारी पर निकल गए। इससे पहले रविवार की शाम पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की।
राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की बैठक में शामिल होंगे
आज पीएम मोदी गिर नेशनल पार्क के मुख्यालय शासन गिर में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (NBWL) की बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे। राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड में सीडीएस समेत 47 सदस्य हैं, जिनमें विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि, एनजीओ के प्रतिनिधि, वन्यजीव अधिकारी और राज्यों के सचिव शामिल हैं। बैठक के बाद पीएम मोदी गिर नेशनल पार्क की महिला कर्मचारियों से भी मुलाकात करेंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक