धमतरी। रुद्री पुलिस ने राजधानी रायपुर कूच कर रहे किसान मजदूर महासंघ के 7 नेताओं को कलेक्टर ऑफिस के पास से गिरफ्तार कर लिया. इन नेताओं में शत्रुघ्न सिंह साहू, सौरभ मिश्रा, श्रीकांत सोनवानी, पुरुषोत्तम चंद्राकर, श्रीकांत चंद्राकर, चैनसिंह साहू और तेजेंद्र तोड़ेकर शामिल हैं.

दरअसल 19 सितंबर को किसान संकल्प यात्रा की शुरुआत हुई है, जिसे 21 सितंबर को राजधानी रायपुर पहुंचना है. इस यात्रा में प्रदेशभर के किसान शामिल हो रहे हैं. किसान रायपुर में सीएम हाउस का घेराव करने वाले हैं. हालांकि कल राजनांदगांव में धारा 144 लागू कर दी गई थी. वहीं राजधानी रायपुर में भी धारा 144 लागू है और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए धरना, प्रदर्शन, जुलूस पर 21 सितंबर तक रोक लगा दी गई है.

गौरतलब है कि प्रदेश के किसान मजदूर महासंघ 4 साल का बोनस देने का मांग कर रही है. 4 में से सरकार ने 2 साल के ही बोनस की घोषणा की है. सरकार ने 300 रु/क्विंटल बोनस देने का ऐलान किया है. किसान 2100 रु/क्विंटल धान का समर्थन मूल्य देने की भी मांग कर रहे हैं. सूखा घोषित होने के बाद किसानों की मुख्य मांग कर्ज माफी की भी है. इसके अलावा छूटे हुए किसानों की बीमा राशि देने, उत्पादन लागत के मुताबिक समर्थन मूल्य की भी मांग की गई है. किसान मुफ्त बिजली और स्वामीनाथन कमेटी की अनुशंसा लागू करने की मांग भी कर रहे हैं.

धमतरी, राजनांदगांव, रायपुर, कवर्धा समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में धारा 144 लागू की गई है.

किसानों का कहना है कि ये संकल्प यात्रा शांतिपूर्ण थी, लेकिन धारा 144 लगाना और किसान नेताओं की गिरफ्तारी लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है. किसानों ने जिले में लागू धारा 144 को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है.

धारा 144 को हटाने की मांग को लेकर किसान मजदूर महासंघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.