अनूप मिश्रा, बहराइच. जनपद बहराइच की खैरीघाट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई है.

रविवार को थाना खैरीघाट पुलिस टीम गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति नदी किनारे से अवैध हथियार बनाकर उन्हें ले जा रहे हैं. इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर ग्राम लोनियनपुरवा, पाठकपुरवा के पास से दो संदिग्धों को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उनके पास से 2 अदद देशी तमंचा .315 बोर, 02 अदद देशी तमंचा .12 बोर और हथियार बनाने के कई उपकरण बरामद हुए. पुलिस ने निसार और नाम के दो शख्स को गिरफ्तार किया है. ये दोनों सीतापुर के बताए जा रहे हैं.

इसे भी पढे़ं : ‘वो दर्द से कराह रही थी… डॉक्टरों ने कई बार थप्पड़ मारा…’ शादी की पहली सालगिरह और बिटिया का जन्म, लेकिन मातम में बदल गई खुशियां, ये है पूरा मामला

इसके अलावा पुलिस ने 4 देसी तमंचे (.315 बोर और .12 बोर) शस्त्र निर्माण के लिए बड़ी आरी, भट्ठी, पंखा, बड़ी-छोटी रेती, हथौड़े, स्टील नाल, इंच टेप, हेक्सा ब्लेड, प्लास, छैनी, गैस वेल्डिंग तार सहित 40 से ज्यादा उपकरण कारतूस और आधे कटे खोखे भी मिले. गिरफ्तार अभियुक्त निसार का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड सामने आया है. उस पर गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास सहित 15 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं.