मुरादाबाद में कांठ तहसील के उपजिलाधिकारी जगमोहन गुप्ता के ड्राइवर की हत्या कर दी गई। एसडीएम के ड्राइवर जयदेव (45 ) का शव उनके घर में बिस्तर पर पड़ा मिला है। जयदेव ने पहली पत्नी की मौत के बाद 5 महीने पहले की अपने से आधी उम्र की लड़की से दूसरी शादी की थी। वारदात का पता चलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी मामले की छानबीन में जुटे हैं।

आधी रात बेटे ने फोन करके दी सूचना

घटना मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में खुशहालपुर बैंक कालोनी की है। कांठ के एसडीएम जगमोहन गुप्ता का ड्राइवर जयदेव खुशहालपुर में अपने दो मंजिला मकान में परिवार के साथ रहता था। जयदेव के बेटे निहाल सिंह (17 साल) ने रात करीब 2:30 बजे पुलिस को सूचना दी कि उनके पिता के सिर से खून बह रहा है और वो जख्मी हालत में बेहोश पड़े हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो जयदेव के सिर से खून बह रहा था। आसपास भी काफी खून पड़ा था। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने जयदेव को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

25 नवंबर को की थी जयदेव ने दूसरी शादी

मूल रूप से संभल जिले में एंचौड़ा कम्बौह थाना क्षेत्र के गांव मढ़ावली रसूलपुर निवासी जयदेव सिंह सरकारी ड्राइवर था। इन दिनों वह कांठ के एसडीएम की गाड़ी चलाता था। जयदेव के बड़े बेटे निहाल सिंह (17) ने बताया कि उसकी मां पुष्पा कौर (42 साल) का 25 जुलाई 2022 को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। इसके बाद उसके पिता जयदेव ने 25 नवंबर 2022 को दीपा कौर (22 साल) से दूसरी शादी कर ली थी।

पहली पत्नी से हैं 3 बच्चे

बेटे ने बताया कि पहली पत्नी पुष्पा कौर से जयदेव को 3 संतान हैं। इनमें बड़ा बेटा निहाल सिंह रुद्रपुर में रहकर पढ़ाई करता है। बाकी दोनों बच्चे सतनाम सिंह (14 साल), सिमरन कौर (11 साल) और जयदेव की दूसरी पत्नी दीपा कौर वारदात के वक्त घर पर ही मौजूद थे।

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें