पंजाब. पंजाब के रोहतक स्थित झज्जर रोड पर एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के अकाउंट खाली करने वाले गिरोह के एक आरोपी को मर्चेंट नेवी के जवान ने मौके पर ही पकड़ लिया.

शातिर की हरकतों पर मर्चेंट नेवी के जवान सुंदर सिंह को शक हुआ तो करीब 500 मीटर दूर तक बाइक से पीछा कर उसे पकड़ लिया. बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी की पहचान करतारपुरा के रमन के रूप में हुई. पुलिस के मुताबिक, आरोपी यूपी और पंजाब में एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने की वारदात को अंजाम दे चुका है.

𝟏𝟓 रुपए महीने की पॉकेट मनी पाने वाले लड़के ने कैसे खड़ी की 𝟓𝟎𝟎 करोड़ सलाना की टर्नओवर वाली कंपनी देखें Video

पुलिस पूछताछ में हुआ ये खुलासा

पुलिस पूछताछ में आरोपी रमन ने खुलासा कि किया है कि वो पहले यूपी और पंजाब में भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुका है. उसका मामा जींद निवासी इंदल भी काफी समय से इसी तरीके से लोगों के अकाउंट खाली करने का काम करता है. उसके मामा ने ही उसे वारदात तरीके उसे सिखाए थे. कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के चलते वे पिछले कुछ समय से इस काम में सक्रिय नहीं थे. अब जैसे ही एटीएम बूथों पर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी तो वे ज्यादातर महिलाओं और ग्रामीण इलाके के लोगों को अपनी बातों में फंसाकर एटीएम कार्ड बदलकर उनके अकाउंट खाली करते है.