उत्तर प्रदेश के नोएडा में रजत विहार सेक्टर-62 के सामने 21 अप्रैल की रात हुई व्यापारी रचित चौहान की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, रचित को दिल्ली के बुराड़ी निवासी पेशेवर अपराधी विजय उर्फ बिज्जी ने गोली मारी थी। पुलिस का दावा है कि तीनों आरोपी एक कॉल गर्ल के जरिये मिले थे।

रचित हत्याकांड के खुलासे में सामने आया है कि मास्टरमाइंड समेत तीनों आरोपियों ने जल्द अमीर बनने के लिए वारदात को अंजाम दिया था। खुलासे में एक कॉल गर्ल का जिक्र भी आया है। पुलिस के मुताबिक मास्टर माइंड शाहवाज, गोली मारने वाला बुराड़ी का विजय उर्फ बिज्जू और उसके साथ मौजूद दिव्यांशू भंडारी तीनों एक दूसरे को इसी महिला के जरिए जानते थे। आर्थिक रूप से तीनों परेशान थे। इधर, शाहवाज की नजर में एक दिन रचित खटक गया।

रचित किसी को बैग से पैसे निकाल कर दे रहा था। बैग में बड़ा कैश इसे दिखा। फिर शाहवाज ने रचित को लूटने का आइडिया बेरोजगार इंजीनियर दिव्यांशू को दिया। वह भी तैयार हो गया और उसने विजय उर्फ बिज्जू से संपर्क किया।

पुलिस के मुताबिक हत्याकांड के बाद तीनों आरोपियों ने पैसे का बंटवारा किया और आपस में बात करना बंद कर दिया था। फिर अगले दिन विजय उर्फ बिज्जू ने अपने मोबाइल पर सेक्टर 62 मर्डर केस इन नोएडा सर्च किया था। दिव्यांशू के मोबाइल से बहुत सी लड़कियों के फोटोज पुलिस को मिले हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बेरोजगार होने के कारण ये देह व्यापार में भी लिप्त था।

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें