चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डॉ रमन सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि डॉ रमन सिंह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है. लेकिन प्रदेश के बाहर कहीं भी उनका न दौरा और न ही कोई जिम्मेदारी दी गई है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि छत्तीसगढ़ की जनता ने उसे पहले नकारा और अब भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने भी नकार दिया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह बयान भिलाई में दिया. वे एक निजा कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही. वहीं पार्षद के जरिए खरीद फरोख्त कर महापौर चुनने के आरोप पर कहा कि मुझे याद है पांच साल पहले रमन सिंह चुनाव नहीं कराना चाहते थे. हम लोग सुप्रीम कोर्ट जाकर चुनाव कराए थे.

इसे भी पढ़े-डॉ रमन सिंह की साख में गिरावट, स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं मिली जगह, प्रदेश अध्यक्ष उसेंडी ने किया बचाव, जानिए क्या कहा…

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्द्नजर भाजपा हाईकमान ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इसमें पार्टी के राष्ट्री उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का नाम शामिल नहीं किया है. रमन सिंह लगातार छत्तीसगढ़ के तीन बार मुख्यमंत्री रहे.