सूरजपुर. सरगुजा संभाग के सूरजपुर (Surajpur) जिले के ओडगी इलाके में सोमवार को खूंखार बाघिन ने लकड़ी बीनने जा रहे तीन युवकों पर जानलेवा हमला (tigress attacked) कर दिया. बाघिन (tigress) के इस हमले से 2 लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल का उपचार जारी है. हमले के बाद बाघिन भी जख्मी हो गई थी. जिसका आज रेस्क्यू कर लिया गया है. बाघिन को ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में किया गया बंद, शेरनी के उपचार में डॉक्टरों की तीन सदस्यी टीम लगी है. बाघिन के इलाज के बाद सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की वन विभाग तैयारी कर रहा है. वहीं बाघ के हमले से दहशत में रह रहे क्षेत्र वासियों को राहत मिली है.

बता दें कि ओडगी ब्लॉक के कालामांजन गांव के तीन युवक सोमवार की सुबह करीब 6:00 बजे जंगल की ओर लकड़ी लेने जा रहे थे तभी अचानक बाघिन ने हमला (Tiger attack) कर दिया. बाघिन के इस हमले में युवक समयलाल पिता रूप साय (32 वर्ष) की मौत हो गई. जबकि हमले में बुरी तरह से जख्मी कैलाश सिंह पिता बाल साय (35 वर्ष) की उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल राय सिंह पिता रुज बिहारी (30 वर्ष) का उपचार जारी है.

फ़िलहाल बाघिन का वन विभाग ने सफल रेस्क्यू कर लिया है. बाघिन के अच्छे से इलाज के बाद उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा.

रेस्क्यू ऑपरेशन में हाथी की ली गई मदद

घायल बाघिन तक पहुंचने के लिए मंगलवार को वन विभाग ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बिलासपुर से स्पेशल टीम के साथ तमोर पिंगला से प्रशिक्षित हाथियों को लाया गया था, जिन्हें कुमकी हाथी कहा जाता है. इसी हाथी पर बैठकर घायल बाघिन को ट्रेंकुलाइज करने की कोशिश की गई.

ये भी पढ़ें-