मुरादाबाद, रेहान अंसारी। योगी सरकार ने संभल हिंसा मामले की जांच करने के लिए न्यायिक आयोग की टीम का गठन किया है। शनिवार को न्यायिक जांच आयोग की टीम मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र मे स्थित सर्किट हाउस पहुंची। रविवार को आयोग की टीम संभल जाएगी और पूरे मामले की छानबीन करेगी।

READ MORE : UP में 1 करोड़ युवाओं की नौकरी पक्की! सीएम योगी ने दी गारंटी, बताया कहां से आएगा पैसा

इस जांच टीम में हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस डीके अरोड़ा, रिटायर्ड आईएएस अमित मोहन प्रसाद और यूपी के पूर्व डीजीपी एके जैन शामिल है। आयोग के गठन के बाद पहली बार न्यायिक टीम मामले की जांच करेगी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सीधे जांच रिपोर्ट सौपेंगी।

READ MORE : इन्हें बोलो कि घर जाएं आराम से… भीड़ को समझाइश देते संभल CO का Video वायरल, कहा- 40-50 साल की प्रक्रिया है, तुम आज ही निष्कर्ष कर लोगे ?

बता दें कि संभल जिले की जामा मस्जिद को हिंदू पक्ष द्वारा अदालत में हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए इसके सर्वे के आदेश दिया था। उसी सर्वे के लिए दिन निकलते ही एकदम सुबह एडवोकेट कमिश्नर की टीम पहुंची थी। टीम के साथ सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एडवोकेट विष्णु शंकर जैन, डीएम डॉ राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई भी भारी पुलिस बल के साथ जामा मस्जिद पहुंचे थे।

READ MORE : इन्हें बोलो कि घर जाएं आराम से… भीड़ को समझाइश देते संभल CO का Video वायरल, कहा- 40-50 साल की प्रक्रिया है, तुम आज ही निष्कर्ष कर लोगे ?

सर्वे के दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई थी, इसी बीच मस्जिद के सर्वे के विरोध के दौरान पुलिस और प्रदर्शन करने वालों के बीच टकराव हुआ था। इस दौरान आंसू गैस के गोले, पथराव और गोलबारी की गई थी, जिसमें अब तक 4 युवकों की मौत की हो गई। वहीं SP समेत करीब 2 दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए।