प्रतीक चौहान/कैलाश रवि दास, रायपुर. प्रदेश से भाजपा सरकार क्या गई नेता मानो बेरोजगार हो गए हैं. इसके बाद उन्होंने अब कमाई के लिए सट्टा (SATTA MATKA) खेलना शुरू कर दिया है. आप सोच रहे होंगे कि हम कोई तुक्का मार रहे हैं और ये किसी का आरोप है, तो आप गलत है.

सट्टा खेलने की पुष्टि किसी और ने नहीं, बल्कि उसी भाजपा नेता ने की है, जो राजधानी रायपुर के जिलाध्यक्ष पद पर रह चुके हैं. इससे पहले आपको बता दें कि उनका सट्टा (satta matka) भी आज फंसा है और उन्होंने 25 रुपए का दाव लगाया था. सट्टा बाजार (satta matta matka) के हिसाब से उन्हें 2000 रुपए का फायदा हो गया है.

MP में घुटना तोड़ राजनीतिः BJP नेता लखन ठाकुर ने कांग्रेसियों के घुटने तोड़ने की दी धमकी, देखिए VIDEO

इतना ही नहीं उन्होंने शाम को भी एक दाव 25 रुपए का लगाया गया, जिसमें उन्होंने अभी से दावा कर दिया है कि उन्होंने जो अंक का सट्टा लगाया है, वही खुलने वाला है. उनके हिसाब से आज शाम 91 अंक (जोड़ी) में खुलने वाला है, उन्होंने लल्लूराम डॉट कॉम के पत्रकार से बातचीत में भी उन्हें इस अंक पर सट्टा लगाने (satta matka result) की सलाह दी है.

IPL पर सट्टा हावी, कोई घर से तो कोई शोरूम से लगवा रहा दांव, अलग-अलग मामलों में 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, लाखों का सट्टा-पट्टी बरामद..

अब आपको बताते है कि ये नेता जी कौन है. इस बीजेपी नेता का नाम है बलराम तिवारी और ये पूर्व रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष रह चुके है. इस भाजपा नेता ने आज मंगलवार 30 नवंबर को कुल 1500 रुपए का सट्टा लगाया. इसमें 21 विभिन्न अंकों की जोड़ियों के लिए उन्होंने 25 रुपए प्रति जोड़ी के हिसाब से सट्टा खेला.

इतना ही नहीं ओपन के लिए उन्होंने 4 अंक भी 100 से 150 रुपए के लिए खेले. यानी कुल सट्टा (satta kalyan) उन्होंने आज 1500 का खेला, लेकिन उनसे गलती ये हो गई कि उन्होंने अपने इस सट्टा खेलने की पूरी जानकारी गलती से भाजपा युवा मोर्चा चम्पारण के एक वाट्सअप ग्रुप में पोस्ट कर दी. हालांकि उन्हें अपनी इस गलती की जानकारी भी थोड़ी देर में हो ही गई और उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दी. लेकिन तब तक उनके इस काले कारनामे की जानकारी लल्लूराम डॉट कॉम तक पहुंच गई थी.

लल्लूराम डॉट कॉम ने इसके बाद उन्हें फोन किया और ये पूछा कि क्या वो सट्टा खेलते हैं ? क्या उन्होंने कभी सट्टा में पैसा लगाया है ? पहले तो उन्होंने कहा कि वे सट्टा बहुत पहले खेलते थे, लेकिन थोड़ी ही देर बाद उन्होंने ये स्वीकार कर लिया कि उन्होंने आज भी सट्टा खेला है और उनकी जोड़ी आज फंसी है. उन्हें 2 हजार रुपए का फायदा हुआ. इस बातचीत के दौरान इस उन्होंने ये भी कहा कि आज शाम को एक और जोड़ी फंसेगी जिसका अंक होगा 91. लल्लूराम डॉट कॉम की पड़ताल में पता चला कि उन्होंने 17 की जो जोड़ी लगाई थी वह सट्टा बाजार में फंसी. यही कारण है कि उन्हें 25 रुपए के 2000 रुपए मिलेंगे.

इसके बाद लल्लूराम डॉट कॉम ने रायपुर के ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर से बातचीत की और पूछा कि क्या सट्टा खेलने वाले के खिलाफ कोई कार्रवाई संभव है ? तो उन्होंने कहा मुख्यतः सट्टा खिलाने वाले पर पुलिस कार्रवाई करती है. लेकिन यदि इस मामले की शिकायत उनके पास पहुंचती है, तो वे इस मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई कर सकते है.

 

लल्लूराम डॉट कॉम अपने पाठकों से अपील करता है कि वे सट्टा न खेलें और अपनी गाढ़ी कमाई वे जुआ और सट्टा में न गवाएं.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला