नई दिल्ली। क्या हो अगर शादी में आपको न्यौता तो बड़े प्यार से मिले, लेकिन वहां जाकर खाने के नाम पर सिर्फ कुछ स्टार्टर से ही आपकी मेहमान नवाजी की जाए और लंच या डिनर का नामोनिशान तक कहीं न हो. जी हां ऐसा एक शादी में हुआ है, जहां चिप्स और सेलेड परोसा गया. जिसको लेकर मेहमानों ने जबरदस्त नाराजगी जाहिर की. साथ ही लोगों ने ये तक कह दिया कि इस पर हंसे या फिर दुखी हों.

इसे भी पढे़ें : KKR से मैच हारने के बाद शिखर धवन ने किया भावुक पोस्ट, कहा- सीजन अच्छा रहा, सब कुछ दिया लेकिन … 

एक रिपोर्ट के मुताबिक दुल्‍हन की सहेली ने ही यह मामला फेसबुक पर शेयर किया है. साथ ही वेडिंग डिनर (Wedding Dinner) की फोटो भी शेयर की है, जो मेहमानों को सर्व किया गया था. इसमें एक चिप्‍स का पैकेट, फ्रूट स्टिक, आधा क्रॉसेंट और कुछ सलाद शामिल था. वेडिंग डिनर पर इस तरह का खाना परोसे जाने पर लोग भड़क गए और इसे बच्‍चों वाला खाना कहा. एक मेहमान ने तो यहां तक कहा कि चिप्‍स के पैकेट को छोड़ दें तो उसने उसी दिन अपने बच्‍चे को लंच में यही खाना दिया था.

इसे भी पढे़ें :  Death News : 89 साल की उम्र में Farrukh Jaffer का निधन, साल 1981 में आई फिल्म उमराव जान से किया था डेब्यू …

दुल्‍हन की सहेली और बाकी मेहमान डिनर की आलोचना करने पर ही नहीं रुके, बल्कि उन्‍होंने शादी के सारे इंतजामों की भी आलोचना की. उन्‍होंने कहा कि शादी में कुर्सियां तक ढंग से नहीं रखीं गईं थीं, ना ही उनके रंग आपस में मेल खा रहे थे. कुल मिलाकर शादी के सारे इंतजाम ही अस्‍त-व्‍यस्‍त थे. इस फेसबुक पोस्‍ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘वेडिंग डिनर के नाम पर चिप्‍स! मुझे समझ में नहीं आ रहा, मैं इस पर हसूं या दुखी होऊं.’ वहीं एक अन्‍य यूजर ने लिखा, ‘वे कम से कम क्रॉसेंट ही पूरा दे दे. लानत है ऐसे लोगों पर.’