Tarn Taran Murder Case: तरनतारन में डेढ़ साल पुराने छेड़छाड़ विवाद के चलते एक पेंट डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने युवक की छाती में गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई.
यह घटना गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे थाना सदर क्षेत्र के गांव बकीपुर के पास हुई. मृतक की पहचान रणजीत सिंह उर्फ राणा (21) निवासी सुर सिंह के रूप में हुई है. राणा पेशे से पेंट डीलर था. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
Also Read This: पंजाब विधानसभा स्पीकर ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी, चंडीगढ़ में भी हथियार ले जाने की मिली अनुमति

Also Read This: 328 पावन स्वरूपों के लापता होने का मामला : SGPC अध्यक्ष ने SIT को सौंपे महत्वपूर्ण दस्तावेज
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह हत्या पुराने छेड़छाड़ विवाद की रंजिश में की गई. करीब डेढ़ साल पहले एक मेले के दौरान राणा की चचेरी बहन के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ हुई थी. बाद में गांव के बुजुर्गों की मौजूदगी में आरोपियों ने लड़की से माफी मांग ली थी. इसके बावजूद आरोपी राणा से रंजिश रखने लगे थे.
मृतक के चचेरे भाई साजनप्रीत सिंह ने बताया कि गुरुवार को राणा उनसे मिलने आ रहा था. इसी दौरान गांव बकीपुर के पास वंशदीप सिंह, हुसनप्रीत सिंह और उनके साथ 13 अन्य युवक मोटरसाइकिलों पर पहुंचे और रास्ता रोक लिया.
Also Read This: पीएम मोदी का जालंधर दौरा : डेरा सचखंड बल्लां में टेकेंगे मत्था, हो सकते हैं कई बड़े एलान
जब साजनप्रीत ने उनसे वजह पूछी तो आरोपियों ने डंडों और बेसबॉल बैट से मारपीट शुरू कर दी. राणा ने बीच-बचाव करने की कोशिश की. तभी वंशदीप सिंह ने पिस्तौल से गोली चला दी, जो सीधे राणा की छाती में लगी.
घायल राणा को तुरंत सिविल अस्पताल तरनतारन ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
Also Read This: पंजाब पुलिस की बड़ी कार्यवाही ! नशा सामग्री के साथ कई हथियारों की तस्करी को जवानों ने किया ध्वस्त
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


