फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां जयमाला के दौरान दूल्हा ही अचानक मंडप से फरार हो गया. इतना ही नहीं, दूल्हे के परिवार के लोग भी धीरे से एक-एक कर निकल गए. मामले को लेकर दुल्हन के पिता ने आरोप लगाया है कि दूल्हा और उसके घर वाले तय रकम लेने के बाद शादी में स्कॉर्पियो मांग करने लगे, इनकार करने पर वर पक्ष फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें- रामचरितमानस विवाद पर बोले शिवपाल- हम भगवान राम और कृष्ण के आदर्शों पर चलने वाले लोग हैं

पूरा मामला जिले के शिकोहाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र का है. जहां थाने में लड़की के पिता ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि शिकोहाबाद के स्टेशन रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में गुरुवार की रात फर्रुखाबाद से एक बारात आई थी. फरुर्खाबाद के ललित यादव की शादी फिरोजाबाद की विनीता से तय हुई थी. गाना हुआ, बजाना हुआ. इसके अलावा शादी की कुछ रस्में भी हुईं. बारातियों ने दावत भी खाई. सब कुछ सामान्य चल रहा था.

इसे भी पढ़ें- UP GIS 2023: यूपी के लिए टाटा-बिड़ला और अंबानी ने कर दी सौगातों की बौछार, इतने करोड़ रुपये का करेंगे निवेश

बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद जयमाला हो गया और इसी बीच दूल्हे और उसके घर वाले अचानक लापता हो गए. लड़की पक्ष में उन्हें फोन भी किया, लेकिन सब के नंबर बंद जा रहे थे. लड़की के पिता राजेंद्र सिंह का आरोप है कि लड़का पक्ष उनसे दहेज में स्कॉर्पियो की अतिरिक्त मांग कर रहा था. वह दहेज में 22 लाख रुपया दे चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- CM मनोहर लाल खट्टर के नाम से जारी हुआ मृत्यु प्रमाण पत्र, UP से हरियाणा तक मची खलबली

वहीं दूल्हे के चले जाने के बाद दुल्हन हाथों में मेहंदी लगाकर मायूस बैठी रही. पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है. मामले को लेकर थाना प्रभारी ने कहा कि तहरीर मिल गई है. FIR दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- Green Bond Indore: देश का पहला ग्रीन बॉन्ड बना इंदौर नगर निगम, महज 2.30 घंटे में मिले 300 करोड़, सीएम शिवराज ने दी बधाई