रायपुर। बार्डर में देश की रक्षा करने वाले जवानों को दो माह की सैलरी नहीं मिलने के मामले में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने केन्द्र की मोदी सरकार को जमकर आड़े हाथ लिया है. उन्होंने ट्वीट कर जवानों और उनके परिवारों के साथ सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि इस सरकार की प्राथमिकताएं अपने सूट-बूट वाले दोस्तों की मदद करना और राष्ट्र की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले सैनिकों की उपेक्षा करना है. सिंहदेव ने एक निजी अखबार के वेब पोर्टल की खबर को शेयर करते हुए यह ट्वीट किया है

उन्होंने ट्वीट किया, “हमारे बहादुर जवानों और उनके परिवारों के साथ मेरी गहरी सहानुभूति है, जिन्हें अगले दो महीनों तक वेतन नहीं मिलेगा। इस सरकार की प्राथमिकताएँ. स्पष्ट हैं, इसके सूट बूट दोस्तों की मदद करें और हमारे सैनिकों की उपेक्षा करें जिन्होंने हमारे राष्ट्र की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित किया है.”