लंदन. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से टेस्ट सीरीज शुरू होने वाला है. लेकिन टेस्ट सीरीज से पहले ही कुछ क्रिकेटर्स और सपोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये सभी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हैं. कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से ही उनकी वनडे टीम क्वारंटीन हो गई है. हालांकि इसका असर टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की छुट्टियों पर नहीं पड़ेगा.

अगस्त में होगी टेस्ट सीरीज

बता दें कि टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इससे पहले भारतीय क्रिकेटर्स का 3 हफ्ते का ब्रेक जारी रहेगा.

इंग्लैंड में कोरोना वायरस के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं और ऐसे में भारत के सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों पर 7 और 9 जुलाई को दूसरा टीका लगाया जाएगा. भारतीय खिलाड़ियों को कोविशील्ड की पहली डोज पहले ही लगाई जा चुकी है.

Read more–  Finance Minister Announces Eight New Packages for Economic Revival

वैक्सीन की दूसरी डोज अहम

BCCI के सूत्रों ने बताया, ‘ज्यादातर खिलाड़ी लंदन और आसपास के इलाकों में ही छुट्टी मना रहे हैं. जिन खिलाड़ियों को भारत में कोविशील्ड का पहला टीका लगा था, वे अब दूसरा टीका लेने के लिए तैयार हैं.’ भारतीय खिलाड़ियों का पूर्ण टीकाकरण बेहद जरूरी हो  गया है, क्योंकि इंग्लैंड टीम में वायरस के कई मामले सामने आए हैं.

इंग्लैंड के 3 खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के 4 सदस्यों का श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के 48 घंटे बाद कोरोना वायरस के लिए किया गया टेस्ट पॉजिटिव आया है. हालांकि इन सदस्यों के नाम का खुलासा अभी नहीं किया गया है.

इसे भी पढ़ें- दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस…

14 जुलाई को लंदन पहुंचेगी टीम इंडिया

इंग्लैंड को इस कारण पाकिस्तान के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए बेन स्टोक्स की अगुवाई में पूरी नई टीम का सेलेक्शन करना पड़ा. भारतीय खिलाड़ी 14 जुलाई को लंदन में जमा होंगे, जहां से वो 2 हफ्ते के ट्रेनिंग कैंप और ‘सलेक्ट काउंटी इलेवन’ के खिलाफ फर्स्ट क्लास मैच के लिए डरहम जाएंगे.