प्रभाकर सिंह सोमवंशी, कटनी। मध्य प्रदश के कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बसाडी में मामूली विवाद को लेकर रेत कंपनी और ग्रामीणों के बीच जमकर विवाद हो गया। विवाद के चलते पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। जिसके बाद कई थानों की पुलिस ने मोर्चा संभाला। हालांकि अब स्थिति नियंत्रण में है। जानकारी के मुताबिक ग्राम बसाडी में एक समोसा की दुकान पर महिला और रेत कंपनी के गुर्गों के बीच मामूली विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया।
पीड़ित महिला ने बताया कि, वह अपने पति के साथ बाइक से कटनी की ओर आ रही थी तभी बसाडी ग्राम में पहुंचते ही समोसे खाने का निर्णय किया। वहीं रेत कंपनी के गुर्गों से विवाद हो गया। मारपीट और झड़प के बाद ग्रामीणों ने रेत कंपनी की बोलेरो को आग के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने जमकर पथराव भी किया। ग्रामीणों का कहना था कि रेत कंपनी के गुर्गों ने पहले मारपीट की। इस दौरान फायरिंग भी किए जाने की बात स्थानीय ग्रामीण बता रहे हैं। जिससे पूरे इलाके में सनाका खिंच गया। फायरिंग के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और रेत कंपनी पर पथराव कर दिया। विवाद की सूचना मिलने पर कटनी से पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
वहीं विवाद को बढ़ता देख बड़वारा थाने के पुलिस बल सहित पुलिस अधिकारी पहुंच गए और मामले को शांत करते हुए महिला के बयानों के आधार पर पूरे मामले की जांच पर जुट गई। वही कटनी एसपी अभिजीत रंजन ने बताया कि मौके पर ग्रामीणों ने रेत कंपनी के बुलेरो को आग के हवाले कर दिया है। वही दोनों पक्ष के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है। पीड़ित महिला के बयान के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक