हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में लगातार बदमाशों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं. एक बार फिर नई तकनीकि का इस्तेमाल करते हुए बदमाशों ने एक एटीएम से 3 लाख 50 हजार रुपए निकाल लिए. हालांकि बैंक कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.

घटना शहर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र में हुई है. जहां साजन नगर में स्थित एसबीआई के एटीएम से किसी अज्ञात युवक ने 16 जून चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी ने एटीएम से 10 बार में करीब 3 लाख 50 हजार रुपए की राशि निकाल ली.

इसे भी पढ़ें ः निलंबित IPS पुरुषोत्तम शर्मा पर सरकार का शिकंजा, नियमों के विरुद्ध अधिकारी-कर्मचारियों के अटैचमेंट मामले में थमाया नोटिस

चोरी की जानकारी तब लगी जब कर्मचारी बैंक के एटीएम में चेकिंग के करने पहुंचे. जहां उन्हें एटीएम में मूल राशि के आंकड़े बराबर नहीं मिले. जिसके बैंक कर्मचारियों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस के जांच में खुलासा हुआ कि एक युवक द्वारा एटीएम में नई तकनीकि का उपयोग कर रुपए निकाले गए हैं. फिलहाल यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसके आधार पुलिस जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें ः राजधानी में NIFT के डायरेक्टर पर FIR दर्ज, सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप

गौरतलब है कि इसके पहले भी शहर में एटीएम चोरों ने चोर ने बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम केन्द्र में घुसकर कैश डिपॉजिट मशीन से बड़े ही शातिराना अंदाज में 2 लाख 10 हजार रुपये चुरा लिए थे.

इसे भी पढ़ें ः BJP विधायक नाराणय त्रिपाठी ने अपनी सरकार को दी चेतावनी, बोले- बिजली नहीं मिलेगी तो पूरे विंध्य में बिल दिलाना बंद करा देंगे