ललितपुर. एक बार फिर पुलिस की बेरहमी का मामला सामने आया है. एक खाना बनाने वाली महिला पर चोरी का आरोप लगाकर बंधक बनाकर निर्वस्त्र कर थर्ड डिग्री टार्चर देने के साथ मारपीट की गई. घटना महरौनी कोतवाली अंतर्गत का है. आनन फानन में आरोपी सब इंस्पेक्टर पारुल और पुलिस कर्मी अंशु पटेल को सस्पेंड किया गया है.

महरौनी कोतवाली में तैनात अंशु पटेल नाम के पुलिस कर्मी पर अपनी पत्नी और एक महिला सब इंस्पेक्टर पारुल के साथ मिलकर खाना बनाने वाली महिला के साथ बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगा है. आरोपी पुलिस कर्मी महरौनी कोतवाली में तैनात हैं. महिला की शिकायत के बावजूद महरौनी पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगा है. घायल महिला पूजा नामदेव के पति का कहना है कि मेरी पत्नी को झूठे इल्जाम में फंसाया गया है और उसके साथ पुलिसकर्मियों ने मारपीट की. उसका आरोप है कि उसकी पत्नी को निर्वस्त्र करके थाने में पिटाई की गई है. इस घटना के बाद राज्य महिला आयोग की सदस्य कंचन जायसवाल ने पीड़िता से मुलाकात की.

इसे भी पढ़ें – CRIME NEWS : होटल के कमरे में मिली महिला की लाश, साथ आया शख्‍स फरार, जांच में जुटी पुलिस

ललितपुर में पुलिस के आलाधिकारी मौजूद हैं, जिस वजह से इस मामले को DIG ने संज्ञान में लेते हुये कार्रवाई के निर्देश दिये है. इसके बाद आनन फानन में दोनों पुलिस कर्मियों सब इंस्पेक्टर पारुल और पुलिस कर्मी अंशु पटेल को सस्पेंड करने के साथ ही इन पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.