स्पोर्ट्स डेस्क- कोरोनाकाल में अब धीरे धीरे क्रिकेट की वापसी कराने की तैयारी भी हर जगह शुरू हो चुकी है, फुटबॉल की वापसी तो हो चुकी है, और अब कई देश क्रिकेट की वापसी कराने की तैयारी में भी लगे हुए हैं, इंग्लैंड में वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज की तैयारी जारी ही है, तो वहीं अब खबर ये भी आ रही है कि कैरेबियन प्रीमियर लीग 18 अगस्त से 10 सितंबर के बीच त्रिनिदाद एंड टोबैगो में बंद दरवाजे के बीच होने वाली है।

जिसमें खेलने के लिए कैरेबियाई प्रीमियर लीग के खिलाड़ियों के ड्राफ्ट के लिए 48 साल के प्रवीण तांबे ने भी अपना नाम भेजा है।

लेकिन जब तक वो भारतीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास नहीं ले लेते हैं,  बीसीसीआई से उन्हें खेलने की इजाजत मिलने की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं है।

बीसीसीआई ने 48 साल के प्रवीण तांबे को कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए आईपीएल में खेलने की इजाजत भी नहीं दी, क्योंकि प्रवीण तांबे ने अबु धाबी में एक अमान्य टी-10 लीग में खेले थे।

जानिए बोर्ड का नियम

बोर्ड का नियम है कि किसी भी खिलाड़ी को दूसरे देश में घऱेलू टी-20 लीग या कोई और लीग खेलने की अनुमति तभी मिलेगी, जब वो आईपीएल समेत सभी तरह के घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले ले, युवराज सिंह को जब कनाडा में ग्लोबल टी-20 लीग खेलनी थी तो उन्होंने ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया था।

जानिए कब है कैरेबियन प्रीमियर लीग

कैरेबियन प्रीमियर लीग को लेकर खबर है कि स्थानीय अधिकारियों से परमीशन मिलने के बाद सीपीएल 18 अगस्त से 10 सितंबर के बीच त्रिनिदाद और टोबैगो में बंद दरवाजों के बीच होने वाली है।

प्रवीण तांबे पहली बार सुर्खियों में तब आए थे जब उन्होंने 41 साल की उम्र में आईपीएल में डेब्यू किया था और अपने शानदार गेंदबाजी की बदौलत सभी की नजर में आ गए थे, आईपीएल में प्रवीण तांबे शानदार गेंदबाजी तो कर ही रहे थे साथ ही विकेट टेकर बॉलर थे, इसीलिए वो काफी सुर्खियों में भी थे।