
Ultraviolette Shockwave launched in India : इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता Ultraviolette ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक Shockwave लॉन्च कर दी है. इस बाइक की शुरुआती कीमत ₹1.50 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है, लेकिन यह सिर्फ पहले 1,000 ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी. इसके बाद बाइक की कीमत ₹1.75 लाख (एक्स-शोरूम) हो जाएगी.

Ultraviolette Shockwave: प्रमुख फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
मोटर पावर: 14.5bhp
बैटरी: 3.5kWh
टॉर्क: 505Nm (रियर व्हील पर)
वजन: 120 किलोग्राम
रेंज: 165km (IDC)
0-60kmph स्पीड: सिर्फ 2.9 सेकंड में
टॉप स्पीड: 120kmph

चार्जिंग स्पीड
Supernova चार्जर से 20-80% चार्जिंग <30 मिनट में
Boost चार्जर से 20-80% चार्जिंग 50 मिनट में
Ultraviolette Shockwave के एडवांस फीचर्स
डुअल LED हेडलैम्प्स
4 ट्रैक्शन कंट्रोल मोड्स
स्विचेबल डुअल-चैनल ABS
6 लेवल की रिजनरेटिव ब्रेकिंग
स्पोक्ड व्हील्स: फ्रंट – 19 इंच | रियर – 17 इंच
कलर ऑप्शन: कॉस्मिक ब्लैक और फ्रॉस्ट व्हाइट
Ultraviolette की नई शुरुआत
Shockwave के साथ, Ultraviolette ने लाइट मोटरसाइकिल सेगमेंट में कदम रखा है. इससे पहले, कंपनी ने F77 Superstreet और F77 Mach 2 इलेक्ट्रिक बाइक्स लॉन्च की थीं.
इसके अलावा, कंपनी ने Tesseract इलेक्ट्रिक स्कूटर की भी घोषणा की है, जिसकी बुकिंग ₹999 में शुरू हो चुकी है और डिलीवरी 2026 की शुरुआत में होगी.
Ultraviolette Shockwave एक दमदार इलेक्ट्रिक बाइक है, जो हाई परफॉर्मेंस और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ आती है. इसकी किफायती शुरुआती कीमत इसे EV बाजार में बड़ा खिलाड़ी बना सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक