लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 11 मेडिकल अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं. जिलों में नए मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) सहित कुल 11 चिकित्सा अफसरों के तबादले कर दिए हुए हैं.

मेडिकल अफसरों के तबादले सूची के अनुसार कानपुर नगर, गोंडा, संतकबीरनगर, इटावा, सिद्धार्थनगर व एटा में नए सीएमओ तैनात किए गए हैं. डॉ. अरविन्द कुमार गर्ग को सीएमओ एटा से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय मैनपुरी बनाया गया है. डॉ. उमेश कुमार त्रिपाठी को सीएमओ एटा बनाया गया है. वह अपर मुख्य चिकित्साधिकारी आगरा के पद पर तैनात थे. डॉ. अजय सिंह गौतम सीएमओ गोंडा से वरिष्ठ परामर्शदाता संयुक्त चिकित्सालय चकिया चंदौली बनाया गया है. डॉ. राधे श्याम केसरी को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी भदोही से सीएमओ गोंडा और डॉ. इन्द्रविजय विश्वकर्मा को सीएमओ सिद्धार्थनगर से सीएमओ संतकबीर नगर बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें – अस्पतालों में नहीं मिली जगह, आक्रोशित परिजनों ने विधायक आवास में लिटा दिए मरीज

डॉ. संदीप चौधरी जो अभी तक स्वास्थ्य महानिदेशालय से संबद्ध थे उन्हें सीएमओ सिद्धार्थनगर बनाया गया है. एसएन तोमर जेडी चिकित्सा स्वास्थ्य चित्रकूट मंडल बने, भगवान दास बिहोरिया सीएमओ इटावा बने, अनिल मिश्रा जेडी चिकित्सा स्वास्थ्य देवीपाटन मंडल, नेपाल सिंह सीएमओ कानपुर नगर बनाया  और हरगोविंद सिंह वरिष्ठ परामर्शदाता अयोध्या बनाया गया है.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें