फिरोजाबाद. एक बेहद अनोखा मामला सामने आया है. जहां दूल्हे की हरकत देखकर दुल्हन स्टेज पर ही भड़क उठी. दुल्हन ने शादी करने साफ इंकार कर दिया. हालांकि, दुल्हन को लाख समझाया गया. उसके बाद भी दुल्हन नहीं मानी और बिना दुल्हन को लिए बारात वापस लौट गई. अब इलाके में शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें- पति काम में व्यस्त, पत्नी कामसूत्र में मस्त! गैरमर्द के साथ मौज करते बीवी को पकड़ा, फिर उसके साथ जो किया जानकर उड़ जाएंगे होश

बता दें कि पूरा मामला जसराना थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां जनूगढ़ी कोटला फिरोजाबाद से बरात आई थी. लड़की वालों ने बरात का स्वागत किया. स्वागत की रस्में पूरी होने के बाद दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर पहुंचे. जहां डीजे की धुन पर दूल्हा थिरकने लगा. दूल्हे की हरकत को देखकर दुल्हन ने शराब पीने का अंदाजा लगा लिया. फिर क्या था दुल्हन ने कहा शराबी से शादी करने वह अपनी जिंदगी के साथ खिलवाड़ नहीं करेगी.

इसे भी पढ़ें- योगी’राज’ में UP का ये कैसा हाल? घर में घुसकर दरिंंदे ने दलित किशोरी से किया रेप, मां पहुंची तो की ये हरकत…

दुल्हन के शादी से इंकार करते ही दोनों पक्ष को होश उड़ गए. जिसके बाद दुल्हन को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं मानी. जिसके बाद पंचायत बैठाई गई. उसके बाद भी बात नहीं बन पाई. दुल्हन के इंकार करने के बाद बराती बिना दुल्हन लिए लौट गए.