झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी में एक महिला कोरोना संक्रमण होने के बाद हास्पिटल में भर्ती हुई. उसका इलाज हास्पिटल में चल रहा था. फिर डॉक्टरों ने कोरोना से महिला की मौत होने की घोषणा कर दी. महिला के परिजन और रिश्तेदार महिला की मौत की खबर सुनकर रोने गाने लगे. लेकिन एक दिन बाद पता चला कि महिला अपने घर में स्वस्थ है. यह सुनकर डॉक्टरों के होश उड़ गए.

यह सब एक हास्पिटल की लापरवाही की वजह से हुआ है. इतनी बड़ी लापरवाही की लोगों का होश उड़ जाएंगे. हास्पिटल के डाक्टरों ने कोरोना संक्रमण से जंग जीतकर घर लौटी जिंदा महिला को ही मृत घोषित कर दिया. जब एक दिन बाद डॉक्टरों और परिजनों को इस बारे में पता चला तो सबके होश उड़ गए.

झांसी के सिविल लाइंस में रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक लक्ष्मीनारायण गुप्ता और उनकी पत्नी राजकुमारी गुप्ता ने 11 अप्रैल को कोविड जांच कराई थी. 14 को रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर वह मेडिकल कॉलेज झांसी में भर्ती होने के लिए पहुंचे. इलाज होने पर कुछ दिन बाद दंपति को अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर चले गए.

इसे भी पढ़े – बड़ा खुलासा: आप भी रहें सावधान! 98 रुपए वाले इंजेक्शन को ऐसे बनाते थे Remdesivir

अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद दंपति होम आइसोलेशन में चले गए. अस्पताल ने मरने वालों की जब सूची जारी की तो राजकुमारी गुप्ता का भी नाम डाल दिया गया. अस्पताल की लापरवाही का खुलासा उस वक्त हुआ जब उनके एक रिश्तेदार ने फोन करके हाल चाल पूछा. इस पर दंपति ने पूरी तरह स्वस्थ होने की जानकारी दी. तब रिश्तेदार ने उन्हें पूरे मामले के बारे में बताया. अस्पताल की लापरवाही जानकर दंपति भी दंग रह गए.

इसे भी पढ़ें – VIDEO : मास्क न लगाने पर SI ने मारा थप्पड़, युवक ने भी जड़ा चांटा, हुआ फरार

1.      Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला

2.     रेस्टॉरेंट से भी टेस्टी घर में बनाएं पनीर करी, देंखे Video…

मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करे

  1. Radhe का Trailer, देंखे ये जबरदस्त वीडियो…

  2. Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video