कानपुर. जिले से हैवानियत की एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक किशोरी को उसकी मां ने किसी बात को लेकर डांट दिया. जिसके बाद किशोरी घर से निकल गई थी. रास्तें में उसे एक युवक मिला और उसे अपने साथ होटल ले गया और वहां दरिंदे ने हैवानियत की वारदात को अंजाम दिया. घटना की शिकायत किशोरी के परिजनों ने पुलिस से की है. मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- ‘जब मुखिया जी के दीये के तले अंधेरा होगा तो…’, Model Chai Wali से पुलिस की अभद्रता को लेकर अखिलेश यादव ने BJP को घेरा, लगाए ये आरोप…

बता दें कि मिर्जापुर की रहने वाली एक किशोरी मां की डांट के बाद घर से गुस्से से निकल गई थी. इस दौरान प्रयागराज के रास्ते में किशोरी को एक युवक मिला और उसने घर छोड़ देने की बात कही. उसके बाद युवती उसकी गाड़ी पर बैठ गई. उसके बाद युवक उसे कानपुर लेकर पहुंचा. इस दौरान उसने घंटाघर स्थित अपोलो होटल में ले जाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया.

इसे भी पढ़ें- ‘हवस की आग’ में जली मासूमः घर के बाहर खेल रही बच्ची को उठा ले गया दरिंदा, किया रेप, दर्द से चीखी तो…

वहीं जब किशोरी ने शोर मचाना शुरू किया तो युवक उसको होटल में छोड़कर भाग निकला. किशोरी की आवाज सुनकर होटल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पीड़िता ने उन्हें सारी बात बताई. जिसके बाद होटल के कर्मचारियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी गई. परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मामले की शिकायत की है.