प्रयागराज. महाकुंभ का कल यानी 26 फरवरी को समापन हो गया है. संगम में कुल 66.30 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. आस्था के महाकुंभ में कई महारिकार्ड भी बने हैं. महाकुंभ खत्म होने के बाद भी एक रिकार्ड बना है, जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल हो गया है. जिसकी जानकारी सीएम योगी ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करके दी है. साथ ही सीएम योगी ने पीएम मोदी का आभार भी जताया है.

इसे भी पढ़ें- ‘अखिलेश खुद ही बता दें…,’ महाकुंभ भगदड़ में मौत के आंकड़े पर मंत्री संजय निषाद का हमला, जानिए सपा सुप्रीमो को लेकर ऐसा क्या कहा?

सीएम योगी ने (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा, प्रधानमंत्री मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन में संपन्न महाकुम्भ-2025 प्रयागराज का आयोजन भारतीय परंपराओं की गौरव गाथा को विश्वपटल पर नए आयाम प्रदान कर रहा है. सनातन संस्कृति की दिव्य आभा से दिप्त इस विराट आयोजन ने सबसे ज्यादा लोगों द्वारा एक साथ नदी की सफाई करने, सबसे ज्यादा कार्यकर्ताओं द्वारा एक साथ एक जगह पर सफाई करने तथा 8 घंटे में सबसे ज्यादा लोगों द्वारा हैंड प्रिंट पेंटिंग करने का कीर्तिमान ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में स्थापित कर एक नया इतिहास रचा है.

इसे भी पढ़ें- गए थे जिंदा, लौटे मुर्दाः मजदूरों की तलाश कर घर लौट रहे थे जीजा-साला और 1 युवक, फिर हुआ कुछ ऐसा की 2 की हो गई मौत

महाकुम्भ में जनसहभागिता और स्वच्छता एवं कला के क्षेत्र में किए गए ऐतिहासिक प्रयासों को रेखांकित करती यह उपलब्धियां स्वच्छता, सुरक्षा व सुव्यवस्था का दीर्घकालिक प्रतीक बनकर हम सभी को निरंतर प्रेरणा प्रदान करती रहेंगी. ‘एकता के महाकुम्भ’ को ‘रिकॉर्ड का महाकुम्भ’ बनाने वाले सभी कार्मिकों एवं महानुभावों का हार्दिक अभिनंदन!

स्नान करने वालों की संख्या अमेरिका की आबादी से दोगुना

महाकुंभ में इस बार 45 करोड़ श्रद्धालुओं के पवित्र संगम में स्नान करने का अनुमान था. लेकिन सरकार के अनुमान से 21 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया है. यानी महाकुंभ में 66.30 करोड़ लोगों ने स्नान किया है. जो अमेरिका की आबादी से दोगुना संख्या से भी ज्यादा है.