मेरठ. आरएएफ 108 बटालियन की 29वीं वर्षगांठ पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय गुरुवार को मेरठ के आरएएफ ग्राउंड पहुंचे. यहां उन्होंने जवानों को सलामी दी. इसके बाद एक प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान पत्रकारों ने लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर सवाल पूछ दिया. मंत्री पत्रकारों के सवालों से भागते हुए नजर आए. वहीं इस दौरान सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंहमंत्री के बचाव में उतर आए और पत्रकारों को हड़काने लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

बता दें कि पत्रकारों को सबसे पहले सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह ने संबोधित किया और कहा कि आरएएफ शांति स्थापित करने और किसी भी आपात स्थिति में बचाव करने में सबसे आगे हैं. इसके बाद नित्यानंद राय ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह आरएएफ 108 रेपो ने दुनिया को दंगा नियंत्रण की ट्रेनिंग देकर भारत का नाम रोशन किया है, वह काबिले तारीफ है. मंत्री ने बताया कि आरएएफ अब एनडीआरएफ की तर्ज पर काम करेगी. इसके बाद जैसे ही पत्रकारों ने लखीमपुर खीरी कांड को लेकर सवाल करना शुरु किया कि लखीमपुर भी तो आंतरिक समस्या है, तो नित्यानंद राय प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर भाग खड़े हुए. इसी दौरान डीजी कुलदीप सिंह पत्रकारों को यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि आपको बात करना है तो करिए.. इरिटेट क्यों करते हैं, आपको ये करना है तो बाहर करिए ना जाकर के, अजीब सी बातें करते हैं.

इसे भी पढ़ें – BJP सांसद ने लखीमपुर खीरी हिंसा का एक और वीडियो किया शेयर, कहा- हत्या कर नहीं दबाया जा सकता आंदोलन

उत्कर्ष सिंह नाम के ट्वीटर यूजर ने वीडियो ट्वीट कर कहा कि ‘मीडिया के सवालों से भागे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय! यूपी के मेरठ पहुंचे नित्यानंद राय से जब लखीमपुरखीरी की घटना पर सवाल पूछा गया तो वो बिना जवाब दिए ही चल दिए. मंत्री जी के बचाव में CRPF के DG कुलदीप सिंह ने पत्रकारों को हड़का दिया.’

यूजर विनोद मिश्र ने लिखा कि ‘मेरठ के CRPF कार्यक्रम में गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय की PC में लखीमपुर मुद्दे के सवाल पर PC छोड़ कर चल दिए. DG CRPF कुलदीप सिंह इस पर बोले “इरिटेट क्यों करते हैं, जो करना है बाहर जा कर करिए.’