लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 दिसंबर को एक दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचेंगे. मथुरा पहुंचकर सीएम योगी जन विश्वास रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे.
वहीं महाविधा में एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे. योगी आदित्यनाथ का सीएम बनने के बाद 19वीं बार मथुरा पहुंचेंगे. इसके लिए शासन प्रशासन के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तैयारियां पूर्ण कर लीं हैं. बीजेपी जिला महामंत्री राजू यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ कल मथुरा पहुंच जन विश्वास रैली का शुभारंभ करेंगे.
वहीं एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे. जन विश्वास रैली बृज क्षेत्र के सभी जनपदों में जाएगी. इस कार्यक्रम में प्रदेश स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ कई केंद्रीय नेता भी भाग लेंगे. कार्यक्रम की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.