एक अवर सचिव स्तर के अधिकारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी महिला सहयोगी का जबरदस्ती यौन उत्पीड़न करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद लखनऊ के एक पुलिस स्टेशन में अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.

 

वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान इच्छा राम यादव के रूप में हुई है. लखनऊ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में सचिव के रूप में तैनात व्यक्ति को तदर्थ महिला कर्मचारी पर शारीरिक रूप से मजबूर करते हुए पकड़ा गया है. इस मामले को लेकर हुसैनगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. वायरल वीडियो में, इच्छा राम यादव को महिला के साथ जबरदस्ती Kiss करते देखा जा सकता है. वह महिला को जबरन चूमने के लिए एक कोने में धकेलते देखा गया. इसके बाद इच्छा राम यादव मुंह पोंछते नजर आए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है.

वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस ने इच्छा राम यादव पर आईपीसी की धारा 354, 506 और 294 के तहत 29 अक्टूबर को मामला दर्ज किया. प्राथमिकी के अनुसार, महिला ने कहा कि इच्छा राम ने उसे बाथरूम के अंदर आने और ‘उसके साथ समय बिताने’ के लिए कहा. वही, यूपी पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें – स्नातक की छात्रा से बदतमीजी, गालियां देते हुए कॉलेज के स्टाफ ने भगाया, वीडियो वायरल

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ‘सचिवालय हो, सड़क हो या और कोई स्थान: उप्र में महिला असुरक्षित है. सरकार के “महिला सुरक्षा” के दावे की असलियत यही है. उप्र की एक बहन को यौन शौषण की शिकायत पर कार्रवाई न होने के चलते अपने साथ घटी घटना का वीडियो वायरल करना पड़ा. कितना धैर्य और लड़ने की शक्ति होगी उसमें.’