लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार टोक्यो पैरालंपिक पदक विजेताओं को सम्मानित करेगी. यूपी से प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा. वहीं सभी 75 जिलों से दिव्यांग खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा.

योगी सरकार ने टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की तरह ही हाल में संपन्न हुए पैरालंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्य के सभी खिलाड़ियों को सम्मानित करने का निर्णय किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में मंगलवार को अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं और इस कार्यक्रम में राज् य के सभी 75 जिलों के दिव्यांग खिलाड़ियों को आमंत्रित करने के लिए कहा है.

राज्य सरकार के बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि टोक्यो पैरालम्पिक में प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर देश का गौरव बढ़ाया है. इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए उत्तर प्रदेश के पदक विजेता और प्रतिभागी खिलाड़ियों का सार्वजनिक अभिनन्दन किया जाएगा.