कोरोना महामारी के बीच कई विचलित करने वाली खबरें सामने आ रही है. अब एक ऐसी मार्मिक खबर सामने आई है जिसने सिस्टम की असली हकीकत बया की है. कोरोना काल में ऑक्सीजन के अभाव में युवती की मौत के बाद Death Body को पिता बाइक पर रख के ले गए और उन्हें शव वाहन भी नसीब नहीं हुआ.

ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का है. यहां में ऑक्सीजन के अभाव में एक 20 वर्षीय युवती की सोमवार रात करीब नौ बजे सरकारी ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई. वहीं परिजन Death Body को एबुलेंस न मिलने पर बाइक पर ले गए. देर रात वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

थाना टूंडला क्षेत्र के गांव जरौली कलां निवासी बीना (20) पुत्री शिव नारायण की तबीयत खराब हो गई. पिता अपनी बड़ी बेटी और एक युवक के साथ बीना को उपचार के लिए सोमवार रात करीब नौ बजे सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचा. यहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया.

पिता शिव नारायण का आरोप है कि बेटी की मौत के बाद चिकित्सकों ने शव को घर तक ले जाने के लिए एंबुलेंस तक उपलब्ध नहीं कराई. सरकारी ट्रामा सेंटर से एंबुलेंस न मिलने पर पिता बेटी के शव को बाइक पर रखकर घर ले गए.

मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करें

  1. Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video
  2. बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर आग लगा रही रश्मि देसाई, बिकिनी फोटो देख फैंस के उड़े होश…

 आप खाने-पीने के शौकीन हैं? तो ये खबरें जरूर पढ़े

  1.  Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला
  2.   Perfect पानी पुरी बनाने की पूरी रेसेपी, देखे वीडियो