वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की विभिन्न दिशाओं में इन रंगों की मोमबत्तियां जलाने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. जिससे आपका रूठा भाग्य जाग सकता है. मगर इसे लगाने से पहले सही दिशा व रंग चुनना बेहद जरूरी है. तभी पूरा लाभ मिल सकता है.

आजकल अक्सर लोग अपने काम और व्यवसाय को लेकर व्यस्त रहते हैं, और इसके कारण लोगों को काफी स्ट्रेस की समस्या रहती है. लोगों के जिंदगी में कई परेशानियां रहती हैं. वहीं, अपने जीवन से जुड़ी समस्याओं और नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करने के वास्तु अनुसार उपाय बहुत महत्वपूर्ण हो सकते हैं.

आर्थिक तंगी दूर करने के लिए

वास्तु शास्त्र के अनुसार माना जाता है यदि घर के दक्षिण भाग में लाल रंग की मोमबत्ती जलाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, और उनके आशीर्वाद से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. दक्षिण दिशा में लाल रंग की नौ मोमबत्तियां जलाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होगी और मन भी शांत रहेगा.

गृह-क्लेशों

जिस घर में आए दिन आपसी मनमुटाव और लड़ाई-झगड़ा होता रहता है, वहां नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. घर के दक्षिण-पश्चिम कोने यानी अग्निकोण में पीले या गुलाबी रंग की मोमबत्ती जलाना शुभ माना जाता है.

मानसिक शान्ति के लिए

वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर पश्चिम दिशा में सफेद रंग की मोमबत्ती लगाने से आप मानसिक रूप से भी मजबूत बनते हैं.

बच्चे के कमरे में

अगर आपके बच्चे का ध्यान पढ़ाई में नहीं लग रहा है, तो उसके कमरे की पूर्वी, उत्तर-पूर्वी और दक्षिण भाग में मोमबत्ती जलाएं. इससे उसका ध्यान पढ़ाई की तरह आकर्षित होगा. साथ ही एकाग्रता शक्ति बढऩे से उसके ज्ञान में वृद्धि होगी.

मोमबत्ती जलाने के लिए सही रंग व दिशा

वास्तु के अनुसार, हमारे जीवन में रंगों का भी बेहद प्रभाव पड़ता है. ऐसे में मोमबत्ती लगाने के लिए सही रंग व दिशा को चुनने से ही लाभ होगा.

  • अगर आप घर की उत्तर-पश्चिम दिशा में मोमबत्ती जलाने चाहते हैं तो वहां पीले रंग की मोमबत्ती जलाएं.
  • लाल और पीले रंग की मोमबत्ती लगाने के लिए घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा उत्तम मानी गई है.
  • नीले और हरे रंग की मोमबत्ती लगाने के लिए घर की पूर्व या दक्षिण-पूर्व दिशा सही मानी जाती है.
  • वहीं अगर आप लाल और हरे रंग की मोमबत्ती लगाना चाहते हैं को उसे घर की दक्षिण दिशा में लगाएं.

पढ़िए ताजातरीन खबरें

इसे भी पढ़ें :