नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को कल शाम 4 बजे बहुमत साबित करने का आदेश दिया है. अब जब तक येदियुरप्पा बहुमत साबित नहीं कर लेते, तब तक वे कोई भी नीतिगत फैसले नहीं ले सकेंगे. यहां तक कि जिन 4 आईएएस अफसरों का तबादला येदियुरप्पा ने सीएम बनने के बाद किया था, वे भी मान्य नहीं होगा.

सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा है कि 2 एंग्लो इंडियन विधायकों को भी मनोनीत नहीं किया जा सकेगा.

इधर कांग्रेस की ओर से वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आंतरिक फैसला ऐतिहासिक है और इससे न्यायपालिका पर विश्वास बहुत मजबूत हुआ है. अभिषेक मनु ने बताया कि साथ ही सुप्रीम कोर्ट 10 हफ्ते बाद इस पर भी सुनवाई करेंगे कि क्या राज्यपाल को सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने के लिए बुलाना चाहिए या फिर उस गठबंधन को जिसके पास सबसे ज्यादा विधायक हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के पास 116 विधायक हैं.

अभिषेक मनु सिंघवी ने येदियुरप्पा पर निशाना साधते हुए कहा कि कल दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अंतिम जीत हमारी होगी.

बीजेपी बहुमत साबित करेगी- प्रकाश जावड़ेकर

इधर कर्नाटक के भाजपा प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि बीजेपी बहुमत साबित करेगी. वहीं येदियुरप्पा ने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन करेंगे और बहुमत टेस्ट पास करके दिखाएंगे.

बता दें कि बीजेपी के पास 104 विधायक हैं और बहुमत के लिए और 8 विधायक की जरूरत है. चुनाव में बीजेपी को 104, कांग्रेस को 78, जेडीएस को 38 और अन्य को 2 सीटें मिली हैं. जिसमें जेडीएस और कांग्रेस गठबंधन की बात करें, तो उनके पास कुल 118 सीटें हो जाती हैं. सरकार बनाने के लिए 112 सीट चाहिए.

इधर सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बीजेपी के संपर्क में कुल 12 विधायक हैं, जिनमें कांग्रेस के 8, जेडीएस 2 और 2 अन्य विधायक हैं.