Haryana Assembly Election 2024: आम आदमी पार्टी (AAP) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी सूची में 9 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। सोमवार को AAP की पहली लिस्ट आई थी, इसमें आम आदमी पार्टी ने 20 उम्मीदवारों का ऐलान किया था।

‘मिस्ट्री गर्ल’ के साथ दिखे राहुल गांधी, USA में एयरपोर्ट पर कैमरे में कैद हुए दोनों, फोटो वायरल होते ही भारत तक मचा बवाल!- Rahul Gandhi Seen with Mystery Girl

बता दें कि हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन पर बातचीत चल रही थी। हालांकि, सीटों के बंटवारे को लेकर बात नहीं बन सकी। इसके बाद आप सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

72 मर्दों से पत्नी का 92 बार करवाया रेप, पति हर दुष्कर्म का वीडियो शूट करने के बाद करता था ये घिनौना काम – Wife Got Raped 92 times

दूसरी सूची में साढौरा से रीता बामनिया को टिकट दिया गया है। वहीं थानेसर से कृष्ण बजाज और इंद्री से हवा सिंह को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर, आदमपुर से एडवोकेट भूपेंद्र बेनीवाल, बारवाला से प्रो. छतर पाल सिंह, बावल से जवाहर लाल, फरीदाबाद से प्रवेश मेहता, तिगांव से अबास चंदेला को खड़ा किया है।

अमेरिका में राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर उठाया सवाल, कहा- निष्पक्ष चुनाव होते तो बीजेपी 246 के करीब भी नहीं पहुंचती- Rahul Gandhi on Lok Sabha Election Result

पहली लिस्ट में कौन-कौन उम्मीदवार घोषित?

इससे पहले सोमवार को कलायत विधानसभा से अनुराग ढांडा, नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह, पूंडरी से पूर्व मंत्री नरेंद्र शर्मा, घरौंडा से जयपाल शर्मा, असंध से अमनदीप जुंडला, समालखा से बिट्टू पहलवान, उचाना कलां से पवन फौजी, डबवाली से कुलदीप गदराना को मैदान में उतारा है। वहीं रानिया से हैप्पी रानिया, भिवानी से इंदु शर्मा, महम से विकास नेहरा, रोहतक से बिजेंद्र हुड्डा, बहादुरगढ़ से कुलदीप छिक्कारा, बादली से रणबीर गुलिया, बेरी से सोनू अहलावत शेरिया, महेंद्रगढ़ से मनीष यादव, नारनौल से रविंद्र मटरू, बादशाहपुर, सोहना से वीर सिंह सरपंच, सोहना से धर्मेंद्र खटाना और बल्लभगढ़ से रविंद्र फौजदार को चुनावी मैदान में उतारा है।

VIDEO: सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव, हिन्दू संगठन का प्रदर्शन, पुलिस ने आधी रात को घर-घर जाकर ताला तोड़कर पत्थरबाजों को ढूंढ निकाला, 6 साजिशकर्ता समेत 33 गिरफ्तार- Stone Pelting On Ganpati Pandal

हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान और 8 को मतगणना

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होगा। वहीं, मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। वहीं मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। इससे पहले यह तारीख 1 और 4 अक्टूबर थी लेकिन चुनाव आयोग ने इसमें बदलाव किया है। आयोग ने इसके पीछे की वजह बताते हुए सफाई दी कि बिश्नोई समुदाय के मताधिकार और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए यह फैसला लिया गया है। बिश्नोई समाज ने आसोज अमावस्या उत्सव में भाग लेने की सदियों पुरानी प्रथा को कायम रखा है। ये उस दिन अपने गुरु जम्बेश्वर की स्मृति में उत्सव मनाते हैं।

महिला डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट में मिला 151 ग्राम वीर्य: पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर डॉक्टर बोले- यह एक शख्स का होना असंभव, बड़ा सवाल- तो क्या कोलकाता रेप केस गैंगरेप है? – Kolkata Doctor Rape-Murder Case

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H